दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी की जनसभा, कहा- संविधान बदला तो देख‍िएगा क्‍या होता है - RAHUL GANDHI JANSABHA IN DELHI - RAHUL GANDHI JANSABHA IN DELHI

RAHUL GANDHI: दिल्ली के दिलशाद गार्डन में राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार के समर्थन में जनसभा की. राहुल गांधी ने इस बीच जनता से अपील की है कि वो कांग्रेस-AAP गठबंधन को विजयी बनाएं. वहीं उन्होंने AAP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ मिलकर काम करने की नसीहत दी है.

राहुल गांधी और कन्हैया कुमार
राहुल गांधी और कन्हैया कुमार (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 12:35 PM IST

Updated : May 23, 2024, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार समर्थन में जनसभा की, इस जनसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर खूब जुबानी प्रहार किए. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली में सातों सीटों को जीतना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलकर काम करें, उन्होंने जनता से कन्हैया कुमार के लिए वोट करने की अपील की. साथ ही महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं, इसलिए देश की करोड़ों महिलाओं को लखपति बनाने के लिए कांग्रेस महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा कराएगी.

संविधान बदला तो देखना: वहीं, बीजेपी और आरएसएस पर भी उन्होंने जमकर न‍िशाना साधा. साथ ही संव‍िधान बदलने की को लेकर चेतावनी देते हुए कहा क‍ि अगर ऐसा हुआ तो फ‍िर देख‍िएगा क्‍या होता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई संव‍िधान को बचाने की है. यह संव‍िधान ह‍िंदुस्‍तान की हजारों साल पुरानी व‍िचारधारा और सोच है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया क‍ि बीजेपी ने कभी भी देश के संव‍िधान को नहीं माना था और न ही त‍िरंगे को स्‍वीकार क‍िया. बीजेपी ने सोचा था क‍ि अंबडेकर जी के संव‍िधान को खत्‍म कर देंगे और बीजेपी के नेताओं ने अब इस पर खुलकर बयान द‍िए हैं. संव‍िधान एक क‍िताब नहीं है, देश की एक व‍िचारधारा है. इसमें 140 करोड़ लोगों की भावना समाह‍ित है.

संविधान ने ये सब दिया: राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बीजेपी के नेता अब खुलकर कह रहे हैं वो देश के संव‍िधान को बदल देंगे. उन्‍होंने बीजेपी नेताओं को चेतावनी दी क‍ि यह करना आपके बस में नहीं है और अगर आप इसको करने का भी प्रयास करते हैं तो फ‍िर देख‍िएगा क्‍या होता है. उन्‍होंने यह भी कहा क‍ि संव‍िधान से र‍िजर्वेशन न‍िकलता है. संव‍िधान से चुनाव होता, लोकतंत्र न‍िकलता है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर आता है, हर‍ित क्रांत‍ि, श्वेत क्रांति होती है. यह सब आपको संव‍िधान ने द‍िया है. आप सभी की मेहनत से म‍िला है. वो लोग संव‍िधान को खत्‍म करना चाहते हैं, लेक‍िन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी.

यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली में कांशीराम की जब्त हो गई थी जमानत, कार्यकर्ता से मारपीट पर थाने में दिया था धरना...पढ़ें चुनावी किस्सा

केवल अरबपतियों के लिए काम किया:वहीं आरक्षण पर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के वीड‍ियो का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि वो (बीजेपी-आरएसएस) चाहते हैं देश से र‍िजर्वेशन को हटा दें क्‍योंक‍ि इससे नुकसान होता, लेक‍िन हमने अपने मेन‍िफेस्‍टो में साफ कर द‍िया है कांग्रेस पार्टी 50 फीसदी र‍िजर्वेशन को आगे लेकर जाएगी. देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और क‍िसानों की समस्‍याओं से जूझ रही है. मोदी सरकार ने स‍िर्फ 20-25 अरबपत‍ियों के ल‍िए ही काम क‍िया है. द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशियों को वोट दें. इस दौरान मंच पर कांग्रेस व आप नेता साथ दिखाई दिए. बता दें क‍ि 25 मई को होने वाली वोट‍िंग के ल‍िए गुरुवार शाम प्रचार थम जाएगा.

ये भी पढ़ें:'वक्‍त कम बचा है जनता के असली मुद्दे पर कर लें खुली बहस', कन्‍हैया ने मनोज त‍िवारी को दी खुली चुनौती

Last Updated : May 23, 2024, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details