जोधपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जिले के फालोदी में पार्टी प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के किसानों को भी टैक्स देना पड़ रहा है. नरेंद्र मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार का इलाज करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसी स्कीम बनाई, जिसे आज हम इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम से जानते हैं. इस स्कीम के जरिए भाजपा ने पैसे लिए. इसके तहत पैसे लेने के भी दो तरीके अपनाए गए. ठेकेदार को ठेका मिलने के बाद वो हजारों करोड़ रुपए भाजपा को देता है. इसके अलावा किसी के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई की जाती है तो उस कंपनी से पैसा मिलता है. यह इंटरनेशनल लेवल का एक्सटॉर्शन है. देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए किया है. उन्होंने कहा कि मोदी ने भ्रष्टाचार की मोनोपोली चला रखी है.
आगे उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातों का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर गरीब महिला के खाते में सालाना एक लाख रुपए जमा कराए जाएंगे. साथ ही युवाओं को अप्रेंटिस का लाभ, अग्निपथ योजना को खत्म करने के अलावा किसानों के हित में फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम कानूनी एमएसपी बनाएंगे. जिस तरह नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया, ठीक वैसे ही हम हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज माफ करेंगे. देश के शिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. ग्रेजुएट, डिप्लोमा होल्डर को निजी कंपनियों, पब्लिक सेक्टर, सरकारों में एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. साथ ही उन्हें एक साल के लिए 1 लाख रुपए भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें -अनूपगढ़ में बोले राहुल गांधी, मोदी ने अपने उद्योगपति मित्रों के 16 लाख करोड़ का कर्ज किया माफ - Lok Sabha Elections 2024