खूंटीः झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को 24वां दिन है और इस दिन राहुल गांधी की यात्रा झारखंड से ओडिशा की तरफ निकलेगी. इसके आगे वो ओडिशा के विभिन्न जिलों का दौरा करने वाले हैं. झारखंड में उनका अंतिम पड़ाव सिमडेगा जिला होगा, जहां से भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा की सीमा में प्रवेश करेगी.
मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूंटी टोली चौक से रोड शो करते हुए कचहरी मोड़ तक जाएंगे. रोड शो के दौरान कचहरी मोड़ के पास वो लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर काफी तैयारी की गयी है. इसके अलावा सड़कों पर भारी संख्या में उनके समर्थकों का हुजूम भी मौजूद रहेगा. राहुल गांधी के भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे. खूंटी के नगर पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खूंटी के बाद राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचेंगे, जहां ठेठईटांगर होते हुए ओडिशा के राउरकेला के लिए प्रस्थान करेंगे. जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
इससे पहले रांची से राहुल गांधी की यात्रा सोमवार दोपहर बाद खूंटी पहुंची. हालांकि उन्हें हुटार चौक से बाइक रैली के जरिये दोपहर सोमवार को तीन बजे खूंटी पहुंचना था लेकिन उनका काफिला सीधे खूंटी पहुंच गया. राहुल गांधी अपनी टीम के साथ खूंटी के कचहरी मैदान पहुंचे. वहा से उनका काफिला सीधे कैंप में चला गया. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. हालांकि राहुल गांधी सीधे कैंप में चले जाने से उनके समर्थकों में काफी मायूसी हाथ लगी. क्योंकि लोग सड़कों पर उनका इंतजार करते रहे कि उनके नेता आएंगे और समर्थक अपने चहेते नेता का स्वागत करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.