झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

खूंटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे राहुल गांधी - खूंटी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Bharat Jodo Nyaya Yatra in Khunti. झारखंड की राजधानी रांची से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार की शाम खूंटी पहुंची. यहां उन्होंने कोर्ट मैदान में बने कैंप में रात्रि विश्राम किया. मंगलवार सुबह खूंटी में अपनी आगे की यात्रा करेंगे.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyaya Yatra in Khunti
खूंटी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 6:54 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 8:01 AM IST

खूंटीः झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को 24वां दिन है और इस दिन राहुल गांधी की यात्रा झारखंड से ओडिशा की तरफ निकलेगी. इसके आगे वो ओडिशा के विभिन्न जिलों का दौरा करने वाले हैं. झारखंड में उनका अंतिम पड़ाव सिमडेगा जिला होगा, जहां से भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा की सीमा में प्रवेश करेगी.

मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूंटी टोली चौक से रोड शो करते हुए कचहरी मोड़ तक जाएंगे. रोड शो के दौरान कचहरी मोड़ के पास वो लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर काफी तैयारी की गयी है. इसके अलावा सड़कों पर भारी संख्या में उनके समर्थकों का हुजूम भी मौजूद रहेगा. राहुल गांधी के भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू नहीं जाएंगे. खूंटी के नगर पार्क में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. खूंटी के बाद राहुल गांधी सिमडेगा पहुंचेंगे, जहां ठेठईटांगर होते हुए ओडिशा के राउरकेला के लिए प्रस्थान करेंगे. जिले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

इससे पहले रांची से राहुल गांधी की यात्रा सोमवार दोपहर बाद खूंटी पहुंची. हालांकि उन्हें हुटार चौक से बाइक रैली के जरिये दोपहर सोमवार को तीन बजे खूंटी पहुंचना था लेकिन उनका काफिला सीधे खूंटी पहुंच गया. राहुल गांधी अपनी टीम के साथ खूंटी के कचहरी मैदान पहुंचे. वहा से उनका काफिला सीधे कैंप में चला गया. जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया. हालांकि राहुल गांधी सीधे कैंप में चले जाने से उनके समर्थकों में काफी मायूसी हाथ लगी. क्योंकि लोग सड़कों पर उनका इंतजार करते रहे कि उनके नेता आएंगे और समर्थक अपने चहेते नेता का स्वागत करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रांची के शहीद मैदान में राहुल की जनसभा: सोमवार दोपहर को राहुल गांधी ने एचईसी परिसर स्थित शहीद मैदान में जनसभा की. उन्होंने एचईसी की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने तिनका-तिनका जोड़कर आजादी के बाद से लेकर 2014 तक जो पब्लिक सेक्टर को खड़ा किया था, उसे एक-एक कर बेचने की साजिश रची जा रही है. कांग्रेस इसका विरोध जारी रखेगी. अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह अलग सरना धर्म कोड की मांग का समर्थन करते हैं और जब उनकी सरकार बनी तो वह इसे लागू भी कर देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि जातीय गणना बहुत जरूरी है और वह इसकी मांग जारी रखेंगे. राहुल गांधी ने जनसभा में पहुंचे लोगों को डरो मत का मंत्र देते हुए कहा कि झारखंड में महागठबंधन की मजबूत और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची गयी. केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर हर उस प्रदेश में यह किया जा रहा है जहां विपक्ष की सरकार है. लेकिन झारखंड में महागठबंधन की चट्टानी एकता से सरकार बच गयी. राहुल गांधी ने कहा कि दरअसल भाजपा को एक युवा और तेजतर्रार आदिवासी मुख्यमंत्री पच नहीं रहा था इसलिए एक साजिश रची गयी.

इसे भी पढ़ें- Video: रांची से सीधे खूंटी पहुंचे राहुल गांधी, इंतजार करते रह गए कार्यकर्ता

इसे भी पढे़ं- भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रांची में गरजे राहुल गांधी, कहा- सरना धर्म कोड की मांग भी हम करेंगे पूरी, अडानी पर कही ये बात

इसे भी पढे़ं- रामगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, कोयला लदी साइकिल खींची, मजदूरों की समस्या से अवगत हुए

Last Updated : Feb 6, 2024, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details