बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त' नवादा में दलितों पर अत्याचार पर भड़के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी - Nawada Dalit Basti Fire

Rahul Gandhi On Nawada Incident: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बिहार के नवादा में दलित बस्ती को जलाने के मामले में नाराजगी जताया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं. वहीं प्रियंका गांधी ने इस घटना को खौफनाक और निंदनीय करार दिया है.

Rahul Gandhi On Nawada Incident
नवादा कांड पर भड़के राहुल गांधी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 1:17 PM IST

पटना:लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवादा की घटना को लेकर नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. नवादा में दबंगों द्वारा दलितों की बस्ती को जलाने के मामले में राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना, बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है.

नवादा की घटना पर क्या बोले राहुल गांधी?: राहुल गांधी ने कहा कि अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई हुई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए. भाजपा और NDA के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं, भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं.

"प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है. बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए."- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

'नवादा की घटना खौफनाक'- प्रियंका गांधी: वहीं प्रियंका गांधी ने भी नवादा की घटना को लेकर रोष प्रकट किया है. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है. दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

"आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. मेरी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए."- प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

नवादा में दलित बस्ती में आग: बता दें कि नवादा में बुधवार रात करीब सात बजे दबंगों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. कृष्णा नगर दलित बस्ती के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. ग्रामीणों की मानें तो इलाके के दबंगों ने लगभग सौ घरों को आग लगा दी और फायरिंग भी की गई. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं पुलिस ने बीस घरों के जलने की बात कही है. मामले में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

'नवादा की घटना में यादवों का हाथ', केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का RJD पर बड़ा आरोप - Nawada Fire Incident

ABOUT THE AUTHOR

...view details