दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना: पूरी खाने से गई बच्चे की जान, जानें कैसे

हैदराबाद में बच्चों के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. माता-पिता को बच्चों को खाने के तरीकों को समझाने की जरूरत है.

Puris that took the life of a student
हैदराबाद में पूरी गले में फंसने से स्कूली बच्चे की मौत (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

हैदराबाद:शहर में एक ऐसी घटना हुई जिससे सभी अचंभित हैं. ये घटना माता पिता के लिए एक सबक भी है कि वे अपने बच्चों को खाने का सलीका सिखाएं. जानकारी के अनुसार एक स्कूल में लंच के दौरान पूरी खाने के बाद एक छात्र अचानक बेहोश हो गया. उसे अस्ताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

स्कूल में दोपहर का खाना खाते समय गले में पूरी फंसने से एक छात्र की मौत हो गई. घटना हैदराबाद के बेगमपेट पुलिस स्टेशन में हुई. मृतक के पिता गौतम जैन की शिकायत पर बेगमपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

सिकंदराबाद के ओल्ड बॉयगुडा निवासी गौतम जैन का बेटा वीरेन जैन (11) परेड ग्राउंड के पास स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता था. सोमवार को दोपहर 12.20 बजे खाना खाते समय उसने लंच बॉक्स में रखी तीन पूरियां मुंह में डालकर खाने की कोशिश की. इससे पूरी गले में फंस गई. सांस फूलने से वीरेन जैन नीचे गिर पड़ा. बेहोश होने पर स्कूल स्टाफ में हड़कंच मच गया. उसे आनन-फानन में मारडुपल्ली स्थित गीता नर्सिंग होम पहुंचाया गया.

इंस्पेक्टर रामैया ने कहा,'हालत गंभीर होने के कारण उसे सिकंदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि छात्र की पहले ही मौत हो चुकी है. बाद में गले में फंसी पूरियां निकाली गई.

ये भी पढ़ें-टीचर ने अपने खर्च पर छात्रों को करवाई हवाई यात्रा, स्कूल में अटेंडेंस बढ़ाने का अनोखा तरीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details