दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घायल मुर्गे को मिली 'सुरक्षा', कोर्ट में पेश करेगी पंजाब पुलिस - मुर्गे को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

Rooster to be produced in court : पंजाब में कुछ दिन पहले 'मुर्गों की लड़ाई' के अवैध मुकाबले से बरामद किए गए एक मुर्गे को अदालत में 'केस प्रॉपर्टी' के रूप में पेश किया जाएगा. जानिए क्या है पूरा मामला.

Bathinda police
घायल मुर्गे को मिली सुरक्षा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 25, 2024, 6:53 PM IST

बठिंडा:पंजाब के बठिंडा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक मुर्गे की जान बचाई और उस पर अत्याचार करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये है मामला :बठिंडा जिले के बल्लुआना गांव के चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि 'गांव में कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई का आयोजन कर रहे थे. इसे देखने के लिए 100 से 200 लोग इकट्ठा थे. जब इसकी जानकारी हमें मिली तो हमारे पहुंचने से पहले सभी मौके से भाग निकले. आयोजकों में एक राजविंदर सिंह उर्फ राजू से मुर्गा बरामद किया गया. मुर्गा घायल है, जिसका मेडिकल कराया गया है.'

निर्मल सिंह ने बताया कि 'मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि मुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे हम सेफ साइड सिक्योरिटी में रखे हैं. उस पर नजर रखी जा रही है और उसके खान-पान पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में दो और आरोपियों को नामजद कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुर्गे को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.' निर्मल सिंह ने यह भी बताया कि 11 ट्रॉफियां और एक मुर्गा बरामद किया गया है.

पुलिस ने बताया कि राजविंदर सिंह, जगसीर सिंह और गुरजीत सिंह के खिलाफ पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 के संबद्ध प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपियों को मामले में जमानत मिल गई है. हालांकि फिलहाल बठिंडा में एक मुर्गे को पुलिसवालों ने सुरक्षा दी है, ये मामला थोड़ा हैरान करने वाला है.

ये भी पढ़ें

Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details