बठिंडा:पंजाब के बठिंडा जिले में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक मुर्गे की जान बचाई और उस पर अत्याचार करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये है मामला :बठिंडा जिले के बल्लुआना गांव के चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि 'गांव में कुछ लोग मुर्गों की लड़ाई का आयोजन कर रहे थे. इसे देखने के लिए 100 से 200 लोग इकट्ठा थे. जब इसकी जानकारी हमें मिली तो हमारे पहुंचने से पहले सभी मौके से भाग निकले. आयोजकों में एक राजविंदर सिंह उर्फ राजू से मुर्गा बरामद किया गया. मुर्गा घायल है, जिसका मेडिकल कराया गया है.'
निर्मल सिंह ने बताया कि 'मेडिकल जांच के दौरान पता चला कि मुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे हम सेफ साइड सिक्योरिटी में रखे हैं. उस पर नजर रखी जा रही है और उसके खान-पान पर खास ध्यान दिया जा रहा है. अब इस पूरे मामले में दो और आरोपियों को नामजद कर कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुर्गे को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा.' निर्मल सिंह ने यह भी बताया कि 11 ट्रॉफियां और एक मुर्गा बरामद किया गया है.