दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भिंडरावाले का पोस्टर 'हटाने' को लेकर भीड़ ने किया गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष की कार पर हमला - पंजाब भिंडरावाला पोस्टर विवाद

Bhindranwale poster Controversy: पंजाब के तरनतारन जिले में अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने सारी गलतफहमी दूर करने के लिए दोनों पक्षों को मंगलवार को बुलाया है.

Bhindranwale poster Controversy
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष की कार पर हमला

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 5:38 PM IST

तरनतारन (पंजाब) : पंजाब के तरनतारन में सिख अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर 'हटाने' को लेकर भीड़ ने लाठियां और तलवार लहराते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की कार पर हमला कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी और गुरुद्वारा प्रबंधन कार्यबल के सदस्य घायल हो गए. कुछ दिन पहले भिंडरावाले का पोस्टर लगे तंबू को हटाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद तरनतारन के पहुविंड गांव में यह घटना हुई है.

पुलिस ने कहा कि 26 जनवरी को, गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वयंसेवकों के एक समूह को जूते सफाई सेवा तंबू शिफ्ट करने के लिए कहा था, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा आ रही थी.

पुलिस के अनुसार, स्वयंसेवकों ने इस पर आपत्ति जताई और पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया. वीडियो क्लिप देखने के बाद रविवार को कई सिख कट्टरपंथी गुरुद्वारा परिसर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

समूह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कर्नल हरसिमरन सिंह (सेवानिवृत्त) की कार पर हमला कर तोड़फोड़ की. पुलिस को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

बाद में सिंह ने कहा कि उनके मन में भिंडरावाले के प्रति बहुत सम्मान है और उन्होंने श्रद्धालुओं के जूतों के पास पोस्टर लगे होने पर आपत्ति जताई थी. तरनतारन के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रीत इंदर सिंह ने कहा कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है. उन्होंने कहा, 'अब गुरुद्वारे और उसके आसपास कोई तनाव नहीं है.'

ये भी पढ़ें

पंजाब में बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details