नई दिल्ली:नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) लागू होने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा था कि शरणार्थियों को नागरिकता मिलने से देश में चोरी की घटनाएं बढ़ेंगी. इस बयान से नाराज सैकड़ों शरणार्थी दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. हाथों में केजरीवाल माफी मांगों शरणार्थियों का अपमान मत करो जैसे तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन में शामिल पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी नेहरू लाल ने कहा कि, "वह साल 2011 में दिल्ली आए थे. जिन हालातो से जूझकर उन्होंने पाकिस्तान छोड़ा उसका अंदाजा कोई दूसरा नहीं लग सकता. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है वह गलत है. जिन-जिन इलाकों में पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बस्ती है वहां संबंधित थाने में जाकर उनकी जांच करवा सकते हैं. पता कर सकते हैं कि बीते एक दशक से ज्यादा समय में उन पर कितने मामले दर्ज हुए हैं."