ETV Bharat / bharat

पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या, कल ही गृहमंत्री ने की थी दिल्ली के लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा

दिल्ली के गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के सिपाही की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. पास में बाइक भी पड़ी मिली.

पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या
पेट्रोलिंग कर रहे सिपाही की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 11:02 AM IST

Updated : Nov 23, 2024, 3:51 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी थाने में तैनात यह सिपाही पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी चाकू से हमला हुआ. पेट और छाती पर चाकू मारी गई. मृतक सिपाही की पहचान 28 साल के किरण पाल के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किरणपाल का शव शनिवार तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर -13 में मिला. उनके पेट व छाती पर चाकू मारे जाने के निशान थे. सिपाही वर्दी में था और सरकारी मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली है.

गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के सिपाही की चाकू गोद कर हत्या कर (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सिपाही कोअस्पताल ले जाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीम पहुंची. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. .

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह नींद खुली तो पता चला कि यहां पर सिपाही की हत्या की गई है और वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. यह एक प्रमुख चौराहा है यहीं पर हनुमान मंदिर है. पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि शुक्रवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और पुलिस की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए क्लास ली थी.

ये भी पढ़ें :

सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

यूपी में खुलेआम चल रही गोलियां और ऐसे कानून व्यवस्था को अच्छा बताना एक मजाक: चंद्रशेखर आजाद

गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या, देवर पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद: हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा घायल

नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी थाने में तैनात यह सिपाही पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी चाकू से हमला हुआ. पेट और छाती पर चाकू मारी गई. मृतक सिपाही की पहचान 28 साल के किरण पाल के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किरणपाल का शव शनिवार तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर -13 में मिला. उनके पेट व छाती पर चाकू मारे जाने के निशान थे. सिपाही वर्दी में था और सरकारी मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली है.

गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के सिपाही की चाकू गोद कर हत्या कर (ETV Bharat)

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सिपाही कोअस्पताल ले जाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीम पहुंची. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. .

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह नींद खुली तो पता चला कि यहां पर सिपाही की हत्या की गई है और वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. यह एक प्रमुख चौराहा है यहीं पर हनुमान मंदिर है. पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि शुक्रवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और पुलिस की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए क्लास ली थी.

ये भी पढ़ें :

सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान

नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

यूपी में खुलेआम चल रही गोलियां और ऐसे कानून व्यवस्था को अच्छा बताना एक मजाक: चंद्रशेखर आजाद

गाजियाबाद में मां-बेटी की हत्या, देवर पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद: हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा घायल

Last Updated : Nov 23, 2024, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.