नई दिल्लीः दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या कर दी गई. गोविंदपुरी थाने में तैनात यह सिपाही पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी चाकू से हमला हुआ. पेट और छाती पर चाकू मारी गई. मृतक सिपाही की पहचान 28 साल के किरण पाल के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया है और सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, किरणपाल का शव शनिवार तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर -13 में मिला. उनके पेट व छाती पर चाकू मारे जाने के निशान थे. सिपाही वर्दी में था और सरकारी मोटरसाइकिल भी पास में पड़ी मिली है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सिपाही कोअस्पताल ले जाया गया, जहां पर मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पुलिस की अलग-अलग टीम पहुंची. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. .
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह नींद खुली तो पता चला कि यहां पर सिपाही की हत्या की गई है और वहीं मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. यह एक प्रमुख चौराहा है यहीं पर हनुमान मंदिर है. पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि शुक्रवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी और पुलिस की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए क्लास ली थी.
ये भी पढ़ें :