नई दिल्ली: हर माता-पिता का सपना होता है कि उनकी बेटी शादी के बाद खुशियों के साथ घर लौटे, लेकिन दिल्ली के पालम में रहने वाली हर्षिता ब्रेला के परिवार को यह खुशी नसीब नहीं हुई. मार्च 2023 में हर्षिता की शादी होने के बाद, 14 नवंबर को पूर्वी लंदन में उसके शव का पता चला, जिससे परिवार गहरे सदमे में है.
हर्षिता की मां ने कहा कि 25 दिसंबर को हर्षिता का जन्मदिन आने वाला था. वह बहुत खुश थी और कह रही थी इस जन्मदिन के बाद वह घर लौटेगी. जब मैं उससे बात करती तो वह बार-बार कहती मां, तुम मुझे एयरपोर्ट लेने आना. अब उसका यह सपना अधूरा रह गया है और उनका पार्थिव शरीर अभी तक परिवार को नहीं सौंपा गया है.
पढ़ाई का था शौक: हर्षिता की बहन सोनिया डबास का ने कहा कि मेरी बहन एक साधारण और सीधी लड़की थी, जिसे पढ़ाई का बहुत शौक था. परिवार के एक जानकार ने हर्षिता की शादी पंकज से करने की बात कही थी, जिसके बाद पहले कोर्ट मैरिज और फिर मार्च 2024 में रीति-रिवाजों के अनुसार शादी हुई. सोनिया का आरोप है कि हर्षिता का हत्या पंकज ने की है और अब उनका परिवार मदद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
सही जानकारी नहीं दे रही पुलिस: सोनिया का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या पंकज (हर्षिता का पति) ने की है. उसने कहा कि कोई हमारी सुनने को तैयार नहीं है. लंदन पुलिस जो भी जांच और कानूनी कार्रवाई कर रही है, उसकी जानकारी हम लोगों को नहीं दी जा रही है. उनका कहना है कि ऐसा करने से जांच में परेशानी आएगी. वहीं दिल्ली और हरियाणा पुलिस भी हमारी कोई मदद नहीं कर रही है. उनका कहना है कि यह विदेश का मामला है. अभी तक हर्षिता के शव को भी नहीं देख पाए हैं. कुछ समझ नहीं आ रहा है कि आगे कैसे लड़ाई लड़ी जाए, जब केस ही फाइल नहीं हो रहा है?
हर्षिता को करता था प्रताड़ित: सोनिया ने कहा कि पंकज, हर्षिता को टॉर्चर करता था और उसे ऑफिस में ओवरटाम करने के लिए मजबूर करता था. हर्षिता के सभी वित्तीय खाते पंकज के नियंत्रण में थे, जिससे वह अपनी इच्छा से खर्च भी नहीं कर सकती थी. हर्षिता साइकिल से ऑफिस जाती थी, पंकज अपनी सुविधानुसार कार का उपयोग करता था. इस कठिन समय में, हर्षिता की परिवार को न्याय की उम्मीद है और वे चाहते हैं कि उनकी बेटी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाए.
परिवार ने की यह मांग: सोनिया ने यह भी कहा कि उसकी बहन के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके. इसके अलावा पंकज को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. 15 नवंबर को दिल्ली पुलिस से पता चला था कि हर्षिता की हत्या हो गई है. हर्षिता के अभिभावकों ने मांग की है कि उनकी बेटी के शव को भारत लाने में मदद की जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में महिला का मिला शव, आरोपी को पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मां ने की 5 साल की बेटी की हत्या, पुलिस को बताया- बच्ची थी इसलिए प्रेमी से नहीं कर पा रही थी शादी