नई दिल्ली: पंजाब की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल कर अपना जलवा कायम रखा, जबकि कांग्रेस के पाले में एक सीट आई. उपचुनाव में शानदार जीत के बाद आप के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इस जीत के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर इस जीत को सेमीफाइनल बताया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2013, 2015, 2020 के बाद आम आदमी पार्टी अब 2025 में दिल्ली जीतकर इतिहास रचने जा रही है. पंजाब का परिणाम दिल्ली चुनाव का सेमी फाइनल है. साथ ही, यह परिणाम 2027 में होने वाले पंजाब चुनाव का भी सेमीफाइनल था. जनता ने बता दिया कि आप सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आप ने पंजाब में 4 में से 3 सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज़ की और इन 3 सीटों पर भाजपा की ज़मानत ज़ब्त हो गई. बड़ी बात यह भी है कि ये तीनों सीटें पहली बार आप ने जीती है. 2022 की आंधी में भी इन्हें हम नहीं जीत पाए थे. इसी के साथ अब पंजाब में हमारी 95 सीटें हो गई हैं.
पंजाब उपचुनाव में मिली AAP को शानदार जीत की पंजाब की जनता और सभी मेहनती कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।AAP National Convenor @ArvindKejriwal और Punjab CM @BhagwantMann जी का संबोधन | LIVE https://t.co/idIqGCDW5j
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 23, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से देश की राजनीति में धमक की है, वह एक बहुत बड़ी बात है. पहली बार दिल्ली के लोगों ने हमें ढेर सारा प्यार दिया, विश्वास दिया और 2013 में दिसंबर में 49 दिन की हमारी सरकार बनी थी. उन 49 दिन की सरकार में हमने देश को दिल्ली मॉडल ऑफ गर्वनेंस की एक झलक दी थी. हमने 49 दिन में बिजली सस्ती कर दी. पानी मुफ्त कर दिया और दिल्ली में जगह-जगह भ्रष्टाचार के खिलाफ हमला हुआ. उस वक्त अपनी पहली बार 70 में से 28 सीट आई थी. एक साल बाद 2015 में जनता ने 70 में से 67 सीट दी थी, जो पांच साल हमने काम किया, उसने पूरे देश में दिल्ली मॉडल ऑफ गर्वनेंस को स्थापित किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक तरफ हमने आम आदमी, गरीब आदमी, लोअर मिडल और मिडल क्लास के आदमी को महंगाई से छुटकारा दिलाया और उसकी दिन पर दिन की जिंदगी को बेहतर किया. दूसरी तरफ हमने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी शानदार बनाया. हमसे पहले दिल्ली मेट्रो 200 किलोमीटर की लाइन बनी थी. हमने सिर्फ 9 साल में 450 किलोमीटर की लाइन बना दी. हमारे से पहले दिल्ली में 65 साल में 62 फ्लाईओवर बने थे. हमने 9 साल में 38 नए फ्लाईओवर बना दिए. पिछले 9 सालों में 10 हजार किलोमीटर की नई सड़कें बनी हैं. 6800 किलोमीटर की सीवर पाइपलाइन, पानी की पाइपलाइन, नालियां डली हैं. दिल्ली का इतना विकास कभी नहीं हुआ. पूरे दिल्ली के अंदर सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट्स लगाई. शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. अब धीरे-धीरे यह बात पूरे देश में फैलने लगी तो यहां से लोग पंजाब आते-जाते थे. पंजाब के लोगों को पता चला कि दिल्ली में इतना विकास हो रहा है, हमारा भी होना चाहिए.
भगवंत मान ने क्या कहा ?
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति को देखते हुए हम लोग इनके साथ आए. फिर टीम बन गई. कभी सोचा भी नहीं था कि सीएम की कुर्सी हमारे पास आएगी. पंजाब में 4 सीटों पर चुनाव हुआ. इसमें 3 सीट पर जबरदस्त जीत मिली. ये तीनों सीट पहली बार आप के हिस्से में आई हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी 22 हजार वोट से हारी हैं. बीजेपी वालों की जमानत जब्त हो गई. एक जगह मुश्किल से जमानत बची है. अब आप लोगों के हाथ में हैं कि दिल्ली में बीजेपी की कितनी सीट पर जमानत बचेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी निकालेगी परिवर्तन यात्रा, विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पार्टी
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में संजीव शर्मा की बड़ी जीत, जानें कैसा रहा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष से विधायक बनने तक का सफर