अमृतसर: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बृहस्पतिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सिख समुदाय के कई लोगों ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाए. प्रदर्शनकारी मारे गए अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लिए हुए थे. शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी नारे लगाने और स्वर्ण मंदिर परिसर में जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर दिखाते लोगों में शामिल थे.
इस बीच स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएस रंधावा सिंह ने कहा, 'यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैरिकेडिंग की गई है. किसी भी अप्रिय घटना पर नजर रखी जा रही है.' भिंडरावाले कट्टरपंथी सिख संगठन दमदमी टकसाल का प्रमुख था. जून 1984 में स्वर्ण मंदिर परिसर से उग्रवादियों को बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान वह अपने हथियारबंद अनुयायियों के साथ मारा गया था.
6 जून 1984, वह दिन था जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाले के नेतृत्व में सिख उग्रवाद को रोकने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर भारतीय सेना ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के तहत स्वर्ण मंदिर में धावा बोला था. यह बताया गया कि भिंडरावाले ने स्वर्ण मंदिर परिसर में भारी मात्रा में हथियार छिपा रखा था. इस ऑपरेशन की कड़ी आलोचना की गई. महीनों बाद 31 अक्टूबर, 1984 को इंदिरा गांधी की उनके दो सिख अंगरक्षकों ने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर हत्या कर दी.