दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - SCHOOL RECEIVED BOMB THREAT DELHI

-स्कूल को सुबह मिला बम को लेकर मेल. -परिसर में चलाया गया सर्च ऑपरेशन.

स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2024, 5:47 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर निजी स्कूल को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर मेल आया. हालांकि मेल भेजने वाले की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. स्कूल की तरफ से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और ऐहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को खाली कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

स्कूल प्रशासन की तरफ से अभिभावकों को सूचित कर छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकाला गया. सूचना के बाद स्कूल परिसर में स्थानीय पुलिस के अलावा बॉम्ब स्क्वाड और डॉग स्क्वाड भी पहुंचा. जांच एजेंसी ने स्कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया और स्कूल का कोना कोना छान मारा. हालांकि जांच के दौरान स्कूल परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. मामले को लेकर स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नमिता सिंघल ने बताया कि मेल के जरिए स्कूल को धमकी दी गई. फिलहाल स्थिति सामान्य है.

निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

इसके साथ ही उन्होंने बताया, मेल में कहा गया था कि स्कूल में कई जगह बम प्लांट किए गए हैं. अगर स्कूल को खाली नहीं किया तो बच्चों और टीचरों की जान को खतरा होगा. सुरक्षा एजेसियों ने कई बार स्कूल में चेक किया, लेकिन कहीं पर भी ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. चूंकि यह बच्चों से जुड़ा मामला था, इसलिए हम चाहते थे कि स्कूल का कोई भी कोना न छूटे.

प्रशांत विहार में हुआ था धमाका: गौरतलब है कि प्रशांत विहार इलाके में गत गुरुवार को धमाका होने की घटना सामने आई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस, दमकल विभाग व सुरक्षा एजेंसियों के लोग पहुंचे थे और इलाके की जांच की थी. इस दौरान सफेद पाउडर जैसी चीज मिलने की बात भी सामने आई थी. साथ ही एनआईए, स्पेशल सेल व एनएसजी ने साक्ष्य जुटाए थे, जिसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-प्रशांत विहार ब्लास्ट की जांच में जुटी NSG, जुटाए सबूत, जल्द होगा मामले का खुलासा

यह भी पढ़ें-दिल्ली के प्रशांत विहार में धमाका, सफेद पाउडर जैसी चीज मिली, जानें लोगों ने क्या कहा ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details