नांदेड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में आयोजित एक रैली में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगा. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस सरकार बन जाती है, वो राज्य कांग्रेस के शाही परिवार का एटीएम बन जाता है.
पीएम मोदी ने कहा कि, महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है. खासकर मराठवाड़ा के किसानों की परेशानी की तो जड़ ही कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस सरकारों ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की.
"कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती, एक ओबीसी पीएम है"
पीएम मोदी ने कहा, "...कांग्रेस इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सकती कि पिछले 10 सालों से देश में एक ओबीसी प्रधानमंत्री है और वह सबको साथ लेकर चल रहा है. इसलिए, कांग्रेस ओबीसी की पहचान को खत्म करने और उन्हें अलग-अलग जातियों में बांटने का खेल खेल रही है...कांग्रेस ओबीसी के बड़े समूह की पहचान को छीनकर उसे अलग-अलग जातियों और छोटे समूहों में बांटना चाहती है. आपको कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीति से सतर्क रहना होगा. आपको देश को तोड़ने और बर्बाद करने के कांग्रेस के छिपे हुए एजेंडे के बारे में जागरूक रहना होगा. 'हम एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे'..."
पीएम ने कहा, महाराष्ट्र के लिए महायुति की सरकार चाहिए
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, हाल ही में हुए हरियाणा चुनाव में भाजपा को इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें मिलीं. अब यही इतिहास महाराष्ट्र की जनता भी दोहराने जा रही है. मैं पिछले 2 दिन से महाराष्ट्र में जहां-जहां गया हूं, वहां हर एक के मन में ये कसक है कि लोकसभा में जो कमी रह गई, इस बार विधानसभा में उसे पूरा करना है. लोग कह रहे हैं, विकसित महाराष्ट्र के लिए महायुति की सरकार चाहिए.
"आज मैं डबल ड्यूटी कर रहा हूं..."
पीएम ने कहा, देश ने लगातार तीसरी बार NDA को सेवा का मौका दिया है, लेकिन इस बार उसमें नांदेड़ का फूल नहीं था. इस बार नांदेड़ का फूल दिल्ली पहुंचेगा न? आज मैं डबल ड्यूटी कर रहा हूं, एक तो मैं मोदी के लिए भी मदद मांग रहा हूं और दूसरा महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी आपसे आशीर्वाद मांग रहा हूं. आज देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और देश की जनता जानती है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल ही गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा और NDA सरकारों को देश के लोग बार-बार चुन रहे हैं.
महाराष्ट्र में महायुति की लहर
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, आज पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है. आज हर किसी की जुबान पर एक ही नारा है - "भाजप - महायुती आहे, तर गती आहे. महाराष्ट्राची प्रगती आहे." पीएम ने आगे कहा, आज देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और देश की जनता जानती है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल ही गंभीरता से काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा और NDA सरकारों को देश के लोग बार-बार चुन रहे हैं.
महिला सशक्तिकरण पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा "...पिछले 10 सालों में, महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में रहा है. जिस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहा है, जिस घर में नया शौचालय बन रहा है, जहां पहली बार पानी और बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है, जिस रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना पकाया जा रहा है, उस परिवार की महिला सदस्य को सबसे अधिक सुविधाएं मिल रही हैं...'माझी लड़की बहिन योजना' के संबंध में जो स्वागत और स्वीकृति मिली है, वह अभूतपूर्व है. हम नारी शक्ति को पहले से कहीं अधिक सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और रहेंगे..."
ये भी पढ़ें:PM Modi ने Ratan Tata को किया याद, बोले, 'उनकी कमी महसूस की जा रही है'