ETV Bharat / state

दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में संदिग्ध हालत में इंटीरियर डिजाइनर की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

-दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत. -पीड़ित परिवार हत्या का शक दोस्त पर जता रहे हैं.

इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत
इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली पुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे हैं. शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने सलमान के एक्सीडेंट में मौत की जानकारी दी. वह लोग अस्पताल पहुंचे, मोर्चरी में सलमान का शव पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे लेकिन पूरे शरीर में कहीं भी खरोच नहीं था.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात सलमान स्कूटी से जा रहा था, इसी दौरान कोंडली पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की बातों पर उन्हें यकीन नहीं है. क्योंकि जब आखिरी बार सलमान से बात हुई थी तो पीछे बहुत शोर सराबा की आवाज आ रही थी. शक है कि सलमान की हत्या की गई है. इसके पीछे संजय का हाथ है. क्योंकि सलमान की मौत की जानकारी होने के बावजूद उसने नहीं बताया और जब उसके घर हादसे के बारे में पूछने गए तो उल्टे उसने मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी.

सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान गुरुवार शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे. रात तकरीबन 10: 47 मिनट पर सलमान की मां ने उसे फोन किया तो सलमान ने बताया कि वह अपने दोस्त संजय के घर शादी में आया हुआ है और जल्द लौट जाएगा. लेकिन उसके बाद सलमान का कुछ पता नहीं पता चला और उसका फोन भी बंद था.

मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय सलमान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था और परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहते थे. सलमान के परिवार में मां-बाप दो भाई और एक बहन है. सलमान सबसे बड़ा भाई था. सलमान की शादी हो चुकी थी, लेकिन एक साल पहले उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया था, उसे एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरीके से साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या हादसा.

ये भी पढ़ें: सुंदर नगरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांस्टेबल का हत्यारा पकड़ा गया, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके के कोंडली पुल के पास 27 साल के इंटीरियर डिजाइनर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि सलमान स्कूटी से जा रहा था और सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जबकि पीड़ित परिवार सलमान की हत्या का शक उसके दोस्त पर जता रहे हैं. शुक्रवार दोपहर बाद पुलिस ने सलमान के एक्सीडेंट में मौत की जानकारी दी. वह लोग अस्पताल पहुंचे, मोर्चरी में सलमान का शव पड़ा था. उसके सिर पर चोट के निशान थे लेकिन पूरे शरीर में कहीं भी खरोच नहीं था.

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात सलमान स्कूटी से जा रहा था, इसी दौरान कोंडली पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की बातों पर उन्हें यकीन नहीं है. क्योंकि जब आखिरी बार सलमान से बात हुई थी तो पीछे बहुत शोर सराबा की आवाज आ रही थी. शक है कि सलमान की हत्या की गई है. इसके पीछे संजय का हाथ है. क्योंकि सलमान की मौत की जानकारी होने के बावजूद उसने नहीं बताया और जब उसके घर हादसे के बारे में पूछने गए तो उल्टे उसने मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी.

सलमान की भाभी ने बताया कि सलमान गुरुवार शाम 5:00 बजे एटीएम से पैसे निकालने का कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वह नहीं लौटे. रात तकरीबन 10: 47 मिनट पर सलमान की मां ने उसे फोन किया तो सलमान ने बताया कि वह अपने दोस्त संजय के घर शादी में आया हुआ है और जल्द लौट जाएगा. लेकिन उसके बाद सलमान का कुछ पता नहीं पता चला और उसका फोन भी बंद था.

मृतक सलमान के परिजनों ने बताया कि 27 वर्षीय सलमान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर था और परिवार के साथ 32 ब्लॉक में रहते थे. सलमान के परिवार में मां-बाप दो भाई और एक बहन है. सलमान सबसे बड़ा भाई था. सलमान की शादी हो चुकी थी, लेकिन एक साल पहले उसकी पत्नी ने उससे तलाक ले लिया था, उसे एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी तरीके से साफ हो पाएगा कि यह हत्या है या हादसा.

ये भी पढ़ें: सुंदर नगरी हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांस्टेबल का हत्यारा पकड़ा गया, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.