चंडीगढ़: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन के साथ तीन सीटों पर कब्जा जमाया. 'आप' के उम्मीदवारों ने गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस सिर्फ बरनाला सीट पाई. लोकसभा चुनाव 2024 में मौजूदा विधायकों के सांसद चुने जाने के बाद ये सीटों खाली हुई थीं.
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले गिद्दड़बाहा और डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्रों में सेंध लगाई. पंजाब की हॉट सीट गिद्दड़बाहा में पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पत्नी अमृता वारिंग को हार का सामना करना पड़ा. 'आप' के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने उन्हें 10,729 वोटों से हराया.
गिद्दड़बाहा में जीत के बाद हरदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि सभी ने कड़ी मेहनत की है. लोगों की बदौलत ही वह जीत पाए हुआ है.
गिद्दड़बाहा सीट पर 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. हालांकि, भाजपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, अमृता वारिंग और पूर्व विधायक डिंपी ढिल्लों के बीच मुख्य मुकाबला था. यहां 81.90 प्रतिशत मतदान हुआ है. गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल, गिद्दड़बाहा में हुई.
चब्बेवाल में AAP के इशांक चब्बेवाल जीत
चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार डॉ. इशांक चब्बेवाल ने 28,582 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है. डॉ. इशांक पंजाब की राजनीति में युवा चेहरे हैं और होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे हैं. इशांक कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार एडवोकेट रणजीत कुमार को हराया.
विधायक निर्वाचित होने के बाद इशांक कुमार ने कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की जीत है. पूरे क्षेत्र के लोगों ने उन पर भरोसा जताया है और वह इस भरोसे को टूटने नहीं देंगे. डॉ. इशांक ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने लोगों से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.
पिता राजकुमार की नसीहत
इस मौके पर उनके पिता राजकुमार चब्बेवाल ने भी होशियारपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि वे इस सम्मान को कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने अपने बेटे इशांक को भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि इस बार जीत राज कुमार के नाम हुई है, लेकिन अगली बार उन्हें यह जीत अपने नाम और अपनी मेहनत से हासिल करनी होगी.
युवा नेता इशांक कुमार चब्बेवाल को कुल 51,753 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रणजीत कुमार को 23,171 वोट मिले. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को 8667 वोट मिले.
यह भी पढ़ें- Bypolls Results: कर्नाटक उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, यहां देखें 48 विधानसभा सीटों के नतीजे