ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित बीजेपी बोली 'एक हैं तो सेफ हैं' नारा हुआ हिट, अब दिल्ली में होगा परिवर्तन

-महाराष्ट्र में महायुती को मिली बड़ी जीत से भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्साहित

महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित दिल्ली बीजेपी
महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित दिल्ली बीजेपी (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे आने के बाद से जहां दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेताओं में मायूसी छाई रही. अगर दिल्ली प्रदेश भाजपा की बात करें तो यहां के अधिकतर नेता जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय का रुख करते दिखे. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता चुनाव नतीजे पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई दिए.

'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे चरण की तैयारी के लिए बैठक करते दिखे. भाजपा दिल्ली प्रदेश की बात करें तो महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के चेयरमैन प्रवीण शंकर कपूर ने ईटीवी भारत से कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे ने उन सब को शांत कर दिया है जो 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को सांप्रदायिक बताते थे. यह नारा चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्थापित करता है कि यह सांप्रदायिक नहीं है. यह आम जनमानस का नारा बन चुका है.

प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के चेयरमैन प्रवीण शंकर कपूर (Etv bharat)

महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है: प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है. महाराष्ट्र इतना बड़ा राज्य है कि अगर उसकी तुलना करें तो कई देश इससे छोटे पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जीत मोदी जी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी. हमने आज ही दिल्ली में परिवर्तन यात्रा की घोषणा की है. दिल्ली की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. अबकी बार दिल्ली में परिवर्तन होकर रहेगा. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.

इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा: कांग्रेस की न्याय यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की पता नहीं ये किसके लिए न्याय मांगने चले हैं. जो आम आदमी पार्टी के साथ 6 महीने पहले मिलकर चुनाव लड़े थे, अब उसके खिलाफ में यात्रा निकाल रहे हैं. उनको गाली भी देते हैं. लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जैसे भी आए हैं, अकेले चुनाव मैदान में आए हैं, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर दुखेल चुनाव मैदान में आए, हम चुनाव के लिए तैयार हैं. दिल्ली बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के पास जाएगी और जनता इस बार जरूर परिवर्तन करेगी.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज (Etv bharat)

दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा जारी: वहीं, चुनाव नतीजे को लेकर जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो वह उस मुद्दे पर बोलने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे. हम दिल्ली में चल रही अपनी दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे चरण की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया की यात्रा का चौथा चरण 29 नवंबर से शुरू होगा. चौथे चरण में राजौरी गार्डन में जो डूसीब का ग्राउंड है, वहां पर यात्रा का पड़ाव होगा. और फिर 4 से 5 दिसंबर तक पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में न्याय यात्रा चलेगी. फिर हम नजफगढ़ रोहिणी और किराड़ी जिले की अपनी सभी विधानसभाओं को कवर करेंगे.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव नतीजे आने के बाद से जहां दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेताओं में मायूसी छाई रही. अगर दिल्ली प्रदेश भाजपा की बात करें तो यहां के अधिकतर नेता जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय का रुख करते दिखे. वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता चुनाव नतीजे पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई दिए.

'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेता अपनी दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे चरण की तैयारी के लिए बैठक करते दिखे. भाजपा दिल्ली प्रदेश की बात करें तो महाराष्ट्र के नतीजों से उत्साहित प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के चेयरमैन प्रवीण शंकर कपूर ने ईटीवी भारत से कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे ने उन सब को शांत कर दिया है जो 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे को सांप्रदायिक बताते थे. यह नारा चुनाव नतीजे आने के बाद यह स्थापित करता है कि यह सांप्रदायिक नहीं है. यह आम जनमानस का नारा बन चुका है.

प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के चेयरमैन प्रवीण शंकर कपूर (Etv bharat)

महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है: प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि महाराष्ट्र की जीत बड़ी जीत है. महाराष्ट्र इतना बड़ा राज्य है कि अगर उसकी तुलना करें तो कई देश इससे छोटे पड़ जाएंगे. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की जीत मोदी जी की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने कहा महाराष्ट्र की तरह ही दिल्ली में भी भाजपा बड़ी जीत दर्ज करेगी. हमने आज ही दिल्ली में परिवर्तन यात्रा की घोषणा की है. दिल्ली की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. अबकी बार दिल्ली में परिवर्तन होकर रहेगा. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.

इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा: कांग्रेस की न्याय यात्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की पता नहीं ये किसके लिए न्याय मांगने चले हैं. जो आम आदमी पार्टी के साथ 6 महीने पहले मिलकर चुनाव लड़े थे, अब उसके खिलाफ में यात्रा निकाल रहे हैं. उनको गाली भी देते हैं. लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जैसे भी आए हैं, अकेले चुनाव मैदान में आए हैं, आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर दुखेल चुनाव मैदान में आए, हम चुनाव के लिए तैयार हैं. दिल्ली बीजेपी परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के पास जाएगी और जनता इस बार जरूर परिवर्तन करेगी.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज (Etv bharat)

दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा जारी: वहीं, चुनाव नतीजे को लेकर जब दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो वह उस मुद्दे पर बोलने से बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे पर अभी कुछ नहीं बोलेंगे. हम दिल्ली में चल रही अपनी दिल्ली न्याय यात्रा के चौथे चरण की तैयारी में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया की यात्रा का चौथा चरण 29 नवंबर से शुरू होगा. चौथे चरण में राजौरी गार्डन में जो डूसीब का ग्राउंड है, वहां पर यात्रा का पड़ाव होगा. और फिर 4 से 5 दिसंबर तक पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में न्याय यात्रा चलेगी. फिर हम नजफगढ़ रोहिणी और किराड़ी जिले की अपनी सभी विधानसभाओं को कवर करेंगे.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.