दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी आज IIM विशाखा और IIT तिरुपति का करेंगे उद्घाटन - विशाखापत्तनम

विशाखापत्तनम में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), तिरूपति जिले में स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और ISR परिसर का उद्घाटन राज्य विभाजन के वादों के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दिल्ली से वर्चुअली करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

pm modi
पीएम मोदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 20, 2024, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोधगया और विशाखापत्तनम में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के परिसरों का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने जम्मू में कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया है.

बता दें, विशाखापत्तनम में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), तिरूपति जिले में स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और ISR परिसर का उद्घाटन राज्य विभाजन के वादों के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दिल्ली से वर्चुअली करेंगे. IIM विशाखापत्तनम के संबंध में 2016 से आंध्र विश्वविद्यालय में एक अस्थायी परिसर चलाया जा रहा है. आनंदपुरम मंडल गंभीरम पंचायत क्षेत्र आवंटित किया गया है और स्थायी भवनों का पहला चरण पूरा हो चुका है. तिरूपति जिले में एर्पेडु के पास आईआईटी, श्रीनिवासपुरम में आईसीईआरएस की इमारतें पूरी हो चुकी हैं. इन शिक्षण संस्थानों की आधारशिला 2017 में रखी गई थी जब केंद्र में बीजेपी और राज्य में टीडीपी सरकार थी.

मंगलागिरी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 25 तारीख को देश के पांच अखिल भारतीय चिकित्सा शिक्षा संस्थान (एम्स) राष्ट्र को समर्पित करेंगे. केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बयान में इसका खुलासा किया. उस दिन प्रधानमंत्री गुजरात के राजकोट से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राजकोट, मंगलागिरी, बठिंडा, रायबरेली और कल्याणी एम्स राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं देशभर में कई मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. कई नए मेडिकल कॉलेजों, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में 32,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की

ABOUT THE AUTHOR

...view details