नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोधगया और विशाखापत्तनम में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (आईआईएम) के परिसरों का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले उन्होंने जम्मू में कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया है.
बता दें, विशाखापत्तनम में केंद्र सरकार द्वारा स्थापित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), तिरूपति जिले में स्थापित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और ISR परिसर का उद्घाटन राज्य विभाजन के वादों के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दिल्ली से वर्चुअली करेंगे. IIM विशाखापत्तनम के संबंध में 2016 से आंध्र विश्वविद्यालय में एक अस्थायी परिसर चलाया जा रहा है. आनंदपुरम मंडल गंभीरम पंचायत क्षेत्र आवंटित किया गया है और स्थायी भवनों का पहला चरण पूरा हो चुका है. तिरूपति जिले में एर्पेडु के पास आईआईटी, श्रीनिवासपुरम में आईसीईआरएस की इमारतें पूरी हो चुकी हैं. इन शिक्षण संस्थानों की आधारशिला 2017 में रखी गई थी जब केंद्र में बीजेपी और राज्य में टीडीपी सरकार थी.