उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन - RAMLALA DARSHAN IN AYODHYA

नए वर्ष व महाकुंभ के अवसर पर लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन.

अयोध्या में रामलला के दर्शन
अयोध्या में रामलला के दर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 4:35 PM IST

Updated : 24 hours ago

अयोध्या: नए वर्ष से रामलला के दर्शन के लिए समय अवधि में परिवर्तन की तैयारी है. अनुमान है कि 1 जनवरी से श्रद्धालुओं को रामलला के एक घंटा और अधिक दर्शन मिल सकेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि 1 जनवरी से प्रारंभ हो रहे नए वर्ष प्राण प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ट्रस्ट ने देश दुनिया से आने वाली श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की बहुत ही व्यवस्थित व्यवस्था बना रखी है. प्रवेश मार्ग पर सात पंक्तियों में लोग प्रवेश करते हैं. सुविधा केंद्र पर श्रद्धालु अपने मोबाइल बैग व अन्य सामान को रखते हैं, जहां पर दो हजार से अधिक लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हाल तैयार किया गया है.


राम मंदिर में दर्शन के लिए जांच के बाद चार पंक्तियों में परिसर में प्रवेश होता है और बड़े ही दिव्य रूप में सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन होते हैं. ट्रस्ट का दावा है कि बड़े ही सुगमता पूर्वक तीन लाख लोगों को दर्शन कराया जा सकता है. इसके बाद निकास मार्ग पर प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था रखी गई है, जहां पर श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलता है.

उन्होंने बताया कि 3 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने पर प्रति व्यक्ति 45 मिनट में रामलला के दर्शन प्राप्त कर बाहर आ सकता है. इस प्रकार की व्यवस्था बनाई गई है. उन्होंने बताया कि आने वाली नए वर्ष और महाकुंभ को लेकर कुछ दर्शन अवधि बढ़ाने की भी विचार किया गया है. अनुमान है कि 1 घंटे दर्शन अवधि को बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ; 11 जनवरी से होगा कार्यक्रम, 3 दिन तक चलेगा, पुख्ता रहेगी सुरक्षा व्यवस्था - RAM MANDIR ANNIVERSARY

यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर; रामलला के पूजन में आज से 10 नए पुजारी शामिल, कई शिफ्टों में लगी ड्यूटी, जानिए शेड्यूल - RAM TEMPLE NEW PRIESTS

Last Updated : 24 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details