मुंबई : अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मंगलवार को कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा ‘एक्स’ पर की गई एक पोस्ट को ‘घटिया गपशप’ करार दिया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंप दिए और 18 करोड़ रुपये की ऋण माफी करा ली.
कांग्रेस की केरल इकाई ने जल्द ही अपने कदम पीछे खींच लिए और कहा कि वह केवल मीडिया रिपोर्ट साझा कर रही थी और अगर कोई गलती हुई है तो उसे स्वीकार करने में खुशी होगी. विवाद का केंद्र भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की रिपोर्ट के बीच 15 फरवरी को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को भंग करना है.
सोमवार को, कांग्रेस केरल के ‘एक्स’ अकाउंट पर एक समाचार पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन था कि जिंटा ने 18 करोड़ रुपये के ऋण को बट्टे खाते में डालने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को सौंप दिए और अब बैंक के डूब जाने के बाद जमाकर्ता सड़कों पर हैं.
गुस्से में जिंटा ने मंगलवार सुबह एक पोस्ट के साथ जवाबी हमला किया, जिसमें कांग्रेस की आलोचना करते हुए फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया गया. उन्होंने लिखा, ‘‘नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही चलाती हूं और आपको फर्जी खबरें फैलाने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने मेरे लिए कोई कर्ज या कुछ भी बट्टे खाते में नहीं डाला. मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी या उनका प्रतिनिधि फर्जी खबरें फैला रहा है और मेरे नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके घटिया गपशप और क्लिक कराने में लिप्त है.’’