लुधियाना:शहर में शनिवार की रात बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में तीन महीने की गर्भवती महिला घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि लुधियाना में किराए पर रहने वाले दो प्रवासी मजदूरों के बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक बच्चे ने दूसरे बच्चे के पैर पर अपनी साइकिल चढ़ा दी. जब घायल बच्चे ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी तो वह दूसरे बच्चे के घर शिकायत करने पहुंच गई. इसी दौरान दोनों बच्चों की मां के बीच तीखी बहस हो गई और गुस्से में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसी बीच परिवार के अन्य लोग भी इसमें शामिल हो गए. इतना ही नहीं लड़ाई में बाहर से भी कुछ लोगों को बुलाया गया. इसी बीच एक गर्भवती महिला के पेट पर मुक्का मार दिए जाने से वह कराह उठी. मौके के हालात को देखने के बाद हमला करने वाला युवक मौके से फरार हो गया.