हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा का आरोपी अब्दुल मलिक जेल में बंद है. पुलिस और जिला प्रशासन अब्दुल मलिक की कुंडली खंगालने में जुटे हुए हैं. इसी बीच अब्दुल मलिक के नाम बेशकीमती जमीन होने का खुलासा हुआ है. दरअसल राजस्व विभाग को भीमताल में अब्दुल मलिक के नाम से बेशकीमती जमीन होने का पता चला है, जिस पर अब्दुल मलिक रिसॉर्ट बनाने की तैयारी कर रहा था.
अब्दुल मलिक से होनी है 2.44 करोड़ से अधिक की वसूली:बता दें कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में हल्द्वानी नगर निगम की सरकारी संपत्ति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. उपद्रवियों ने हल्द्वानी नगर निगम की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त व आग के हवाले कर दिया था. नगर निगम ने 14 फरवरी को अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली का नोटिस भेजा था. राशि जमा न होने पर नगर निगम ने आरसी जारी करने की कार्रवाई की थी. इसके बाद अब राजस्व वसूली के तहत हल्द्वानी तहसील के माध्यम से राजस्व वसूली होनी है. जिसके लिए तहसील प्रशासन अब्दुल मलिक की संपत्ति की तलाश कर रहा है.