हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा आज विधानसभा में यूसीसी बिल पेश करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की और कहा कि दूसरा पाकिस्तान खड़ा ना हो यह धामी सरकार ने सुनिश्चित किया है.
प्रवीण तोगड़िया ने यूसीसी की प्रशंसा:राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि एक देश के अंदर दो कानून नहीं होने चाहिए. मजहब और शरीयत के हिसाब से देश के अंदर अलग कानून होना दूसरा पाकिस्तान निर्माण करने जैसा है. उन्होंने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि हिंदुओं की बेटियों को सुरक्षित रखना होगा, इसलिए लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून होने चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 8 करोड़ हिंदू परिवारों से सवा रुपए और 1 लाख संतों के योगदान से अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है.