उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

UCC बिल पर प्रवीण तोगड़िया ने की सीएम धामी की तारीफ, कहा- भारत को नहीं बनने देंगे दूसरा पाकिस्तान - UCC Bill Uttarakhand

Praveen Togadia reached Haldwani अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज हल्द्वानी दौरे पर थे. इसी बीच उन्होंने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा कि मजहब और शरीयत के हिसाब से देश के अंदर अलग कानून होना, दूसरा पाकिस्तान निर्माण करने जैसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 10:50 PM IST

UCC बिल पर प्रवीण तोगड़िया ने सीएम धामी की तारीफ

हल्द्वानी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा आज विधानसभा में यूसीसी बिल पेश करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा की और कहा कि दूसरा पाकिस्तान खड़ा ना हो यह धामी सरकार ने सुनिश्चित किया है.

प्रवीण तोगड़िया ने यूसीसी की प्रशंसा:राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि एक देश के अंदर दो कानून नहीं होने चाहिए. मजहब और शरीयत के हिसाब से देश के अंदर अलग कानून होना दूसरा पाकिस्तान निर्माण करने जैसा है. उन्होंने लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि हिंदुओं की बेटियों को सुरक्षित रखना होगा, इसलिए लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून होने चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 8 करोड़ हिंदू परिवारों से सवा रुपए और 1 लाख संतों के योगदान से अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है.

प्रवीण तोगड़िया बोले जनता का दिल जीता:लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं जनता के दिल का चुनाव पहले ही जीत चुका हूं, क्योंकि लोगों का दिल जितना बड़ी बात होती है. उन्होंने कहा कि अब मथुरा में भी प्रभु श्री कृष्ण का भव्य मंदिर बनेगा. इसी बीच उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण पर आंदोलनकारियों के बलिदान को याद किया. उनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखा और भारी पुलिस फोर्स तैनात रही.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 6, 2024, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details