मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

विवादों के कथावचाक, प्रदीप मिश्रा ने तुलसीदास को बताया गंवार, फिर बिगड़े बोल - Pradeep Mishra Says Tulsidas Ganwar

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के विवादित बोल एक बार फिर सामने आए हैं. राधारानी के बाद इस बार प्रदीप मिश्रा ने गोस्वामी तुलसीदास को गंवार बताया है.

PRADEEP MISHRA SAYS TULSIDAS GANWAR
प्रदीप मिश्रा ने तुलसीदास को बताया गंवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 7:01 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादों से चोली दामन का साथ हो गया है. प्रदीप मिश्रा का पुराना विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि उन्होंने अब एक नया बयान दे दिया है. जिसे लेकर प्रदीप मिश्रा फिर लोगों के निशाने पर हैं. प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'गोस्वामी तुलसीदास के लिए गंवार' शब्द का इस्तेमाल किया. कथावाचक के इस बयान से संत समाज आक्रोशित है.

प्रदीप मिश्रा ने तुलसीदास को कहा गंवार

कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तुलसीदास को गंवार शब्द बोलते नजर आ रहे हैं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ' हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं.' प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद मथुरा के धर्म रक्षा संघ के लोग एक बार फिर उन पर भड़क गए. उनका कहना है कि तुलसीदान ने रामचरितमानस जैसे महान ग्रंथ और रचनाएं की हैं. उन्हें गंवार कहना ठीक नहीं है, ब्राह्मण समाज ने प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की मांग की है.

राधा रानी पर दे चुके हैं विवादित बयान

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राधारानी पर बयान देकर प्रदीप मिश्रा विवादों में आए थे. उन्होंने खंडवा के ओंकारेश्वर में राधारानी के जन्मस्थान और विवाह को लेकर विवादित बयान दिया था. कथावाचक ने कहा था कि ' राधाजी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. राधाजी की शादी छाता में हुई थी. राधा जी बरसाना की नहीं बल्कि रावल की रहने वाली थीं. बरसाना में तो राधा जी के पति की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं.'

यहां पढ़ें...

राधा रानी पर कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, भिड़े संत समाज

'अधिक बच्चे पैदा करें हिंदू, वरना सनातन पर आ जाएगा खतरा'', पंडित प्रदीप मिश्रा ने जताई चिंता

प्रेमानंद महाराज और ब्रेजवासी हुए थे नाराज

कथावचक के इस बयान से प्रेमानंद महाराज और ब्रेजवासी नाराज हो गए थे. यहां तक कि प्रेमानंद महाराज ने पूछा था कि तुम क्या जानते हो, तुम कितने ग्रंथ पढ़े हो, सिर्फ चापलूसी संसार वाले को रिझा सकते हो. राधा रानी जी के बारे में ऐसा मत बोलो उनकी शक्ति नहीं जानते हो. उन्होंने कहा था कि राधा जी भोली हैं, लेकिन उनके सेवक काल हैं. प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद ब्रजवासियों ने तो लीगल एक्शन लेने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details