भोपाल।मध्य प्रदेश के मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का विवादों से चोली दामन का साथ हो गया है. प्रदीप मिश्रा का पुराना विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि उन्होंने अब एक नया बयान दे दिया है. जिसे लेकर प्रदीप मिश्रा फिर लोगों के निशाने पर हैं. प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 'गोस्वामी तुलसीदास के लिए गंवार' शब्द का इस्तेमाल किया. कथावाचक के इस बयान से संत समाज आक्रोशित है.
प्रदीप मिश्रा ने तुलसीदास को कहा गंवार
कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह तुलसीदास को गंवार शब्द बोलते नजर आ रहे हैं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ' हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं.' प्रदीप मिश्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद मथुरा के धर्म रक्षा संघ के लोग एक बार फिर उन पर भड़क गए. उनका कहना है कि तुलसीदान ने रामचरितमानस जैसे महान ग्रंथ और रचनाएं की हैं. उन्हें गंवार कहना ठीक नहीं है, ब्राह्मण समाज ने प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की मांग की है.
राधा रानी पर दे चुके हैं विवादित बयान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राधारानी पर बयान देकर प्रदीप मिश्रा विवादों में आए थे. उन्होंने खंडवा के ओंकारेश्वर में राधारानी के जन्मस्थान और विवाह को लेकर विवादित बयान दिया था. कथावाचक ने कहा था कि ' राधाजी के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था. राधाजी की शादी छाता में हुई थी. राधा जी बरसाना की नहीं बल्कि रावल की रहने वाली थीं. बरसाना में तो राधा जी के पति की कचहरी थी, जहां वह साल भर में एक बार आती थीं.'