झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड का एक ऐसा पोस्ट ऑफिस जहां बंगाल के मुहर का होता है इस्तेमाल, जानिए क्यों - DHANBAD POST OFFICE SEAL CASE

धनबाद जिला को बने हुए 68 साल हो गए. जिले के हरिहरपुर पोस्ट ऑफिस के मुहर में बंगाल के जिला का नाम अंकित है.

DHANBAD POST OFFICE SEAL CASE
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 4:46 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 6:17 PM IST

धनबाद:जिले को अलग हुए 68 साल हो गए हैं. बावजूद इसके एक पोस्ट ऑफिस के मुहर में आज भी पश्चिम बंगाल के मानभूम जिला का नाम अंकित है. यह हकीकत है धनबाद के एक उप डाकघर की, जिसमें आज भी बंगाल के मानभूम जिले का नाम अंकित मुहर का इस्तेमाल किया जाता है.

धनबाद के तोपचांची प्रखंड का उप डाकघर गोमो में आने वाला पोस्ट ऑफिस ब्रांच हरिहरपुर है. यहां आज भी चिट्ठी पत्री और पास बुक समेत तमाम तरह के कार्यों में मानभूम जिले का मुहर ही इस्तेमाल होता है. पोस्टमास्टर दयाल चंद साव का कहना है कि मुहर पर धनबाद अंकित होना बेहद जरूरी है. लेकिन अब भी मानभूम की मुहर का उपयोग करना पड़ रहा है.

जानकारी देते हुए संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

पोस्ट मास्टर ने कहा कि नाम मुहर, डेट मुहर और सील मुहर सभी में बंगाल का मानभूम जिला अंकित है. कई लोग इस पर सवाल भी खड़ा करते हैं. लोगों को बताना पड़ता है कि वरीय अधिकारी को चेंज करने के लिए पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि इसे ठीक कराने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि 1951 में इस पोस्ट ऑफिस की स्थापना हुई थी.

मामले को लेकर जानकारी देते डाक अधीक्षक (ईटीवी भारत)
वहीं इस मसले को लेकर वरिष्ठ डाक अधीक्षक उत्तम कुमार सिंह ने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में दिया गया है. जल्द ही हरिहरपुर पोस्ट ऑफिस की मुहर को ठीक करा लिया जाएगा. पूर्व में पोस्ट मास्टर के द्वारा मुहर को ठीक कराने के लिए दिए गए आवेदन पर कहा कि उनका आवेदन मेरे तक नहीं पहुंचा है.

बता दें कि 1833 से 1956 तक धनबाद बंगाल के मानभूम जिले का अंग था. 24 अक्टूबर 1956 को धनबाद जिले की स्थापना हुई थी. 1956 से पहले धनबाद बंगाल राज्य के मानभूम जिले के तहत एक अनुमंडल था. फिर अविभाजित बिहार में यह जिला बना.

ये भी पढ़ें-पोस्टिंग के लिए पास करनी होगी परीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों की दक्षता की होगी जांच!

हिंसक झड़प मामले को लेकर सांसद सीपी चौधरी ने डीसी से की मुलाकात, घटना के लिए बीसीसीएल पर लगाया आरोप

धनबाद के उप डाकघर में करोड़ों रुपए की हेराफेरी, पोस्टमास्टर के साथ चार डाककर्मियों की संलिप्तता उजागर, जांच शुरू

Last Updated : Jan 25, 2025, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details