भोपाल. मध्यप्रदेश के चुनावी नतीजों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने अब चुनावों से भी तौबा कर ली है. प्रदेश की सियासत में अब ये नेता शायद ही चुनाव के मैदान में कभी उतरें. वहीं बीजेपी से उमा भारती भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जिनके सन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं, उनमें सबसे पहला नाम कमलनाथ का है.
राजनीति छोड़ सकते हैं कमलनाथ
छिंदवाड़ा को विकास का रोडमॉडल बताकर 2018 में प्रदेश में सत्ता पाने वाले कमलनाथ की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी 2019 में उनके हाथ से जाते-जाते रह गई थी. वहीं 2019 के बाद इस बार फिर उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को चुनाव में उतारा था, लेकिन वह 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए. कमलनाथ के अजेय किले पर अब बीजेपी का कब्जा हो गया है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी उनके हाथ से संगठन की बागडोर छीनकर युवाओं हाथों में सौंप चुकी है. 77 पार हो चुके कमलनाथ अब दिल्ली की राजनीति में ही सक्रिय दिखाई देंगे या हो सकता है कि पूरी तरह से सक्रिय राजनीति से अलग हो जाएं.
दिग्विजय सिंह अब नहीं लड़ेंगे चुनाव
दिग्विजय सिंह अपना राजनीतिक करियर का आखिरी चुनाव भी हार गए. उनके अपने होमग्राउंड राजगढ़ में कांग्रेस की हार का सिलसिला इस बार भी वे नहीं तोड़ पाए. इस सीट से तीसरे बार बीजेपी जीती है. दिग्विजय सिंह ने पूरे चुनाव में इसे अपना आखिरी चुनाव बताया था. इससे साफ है कि अब वे शायद ही चुनाव लड़ते दिखाई दें. दिग्विजय सिंह भी 77 साल के हो चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व अब युवा हाथों में है. जाहिर है वे प्रदेश के स्थान पर केन्द्र में ही सक्रिय दिखाई देंगे. राजनीतिक विश्लेषक अजय बोकिल कहते हैं, '' मध्यप्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी युवा हाथों में सौंपी जा चुकी है. जीतू पटवारी अब संगठन में कसावट की कोशिश में जुटे हैं, यह अलग बात है कि उनके जिम्मेदारी संभालने के बाद पार्टी छोड़ने वालों और करारी हार का रिकॉर्ड बन गया. जहां तक दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की बात है तो दोनों नेता केन्द्र में सक्रिय नजर आएंगे.''