राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

राजस्थान में सियासी उठापटक जारी, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का 'हाथ'

लोकसभा चुनावों से पहले राजस्थान में सियासी उलट फेर जारी है. चूरू सांसद राहुल कस्वा ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं,रविवार को कांग्रेस के 32 नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.

भाजपा से इस्तीफा,कांग्रेस में एंट्री
भाजपा से इस्तीफा,कांग्रेस में एंट्री

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 1:38 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 4:12 PM IST

चूरू.लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने से पहली सियासी दलों के नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला चूरू सांसद राहुल कस्वां का है जिन्होंन आज बीजेपी को गुडबाय बोल दिया और कांग्रेस का हाथ थाम लिया. लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जहां पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. वहीं, कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. चूरू सीट पर बीजेपी का टिकट कटने से नाराज राहुल कस्वां ने आज बीजेपी का साथ छोड़ कर कांग्रेस के हाथ को थाम लिया. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

राहुल कस्वां ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस पार्टी जॉइन की. इस मौके पर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंघावा,पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसबा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस चूरू से राहुल कस्वां को टिकट देने की तैयारी में है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस की अगली लिस्ट में राहुल कस्वां का नाम शामिल हो.

पढ़ें: सांसद राहुल कस्वां की राह हुई कठिन, लोकसभा के रण में बलवान पूनिया की एंट्री

राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची सामने आने के बाद जिन सासदों के टिकट काटे गए थे उनमें चूरू सांसद राहुल कस्वां सबसे ज्यादा मुखर थे. बता दें कि राहुल कस्वां चूरू से लोकसभा में बीजेपी के सांसद हैं. वर्ष 2014 और 2019 में लगातार राहुल कस्वां ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है. इस बार भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काट कर पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी घोषित किया है. टिकट कटने से राहुल कस्वां खासे नाराज थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भी सवाल उठाए थे.

बीजेपी को गुडबाय,कांग्रेस में एंट्री: चूरू भाजपा से टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे सांसद राहुल कस्वा ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.कस्वां ने लिखा राम -राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार...मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओ के अनुरूप,में सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय,में भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता व संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं. समस्त भारतीय जनता पार्टी,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी नड्डा जी,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं,जिन्होंने मुझे 10 वर्षो तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया.विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ,सहयोग और आशीर्वाद दिया.

टिकट कटने के बाद पूछा था मेरा गुनाह क्या ? :राहुल कस्वां ने ट्वीट किया था,''आखिर मेरा गुनाह क्या था...? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था.ओर क्या चाहिए था ?जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा,सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नहीं दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं..''

राहुल कस्वां ने मांगा था दो दिन का समय :शुक्रवार को चूरू जिले के राजगढ़ स्थित अपने आवास पर राहुल कस्वां शक्ति प्रदर्शन किया था और पार्टी को बागी तेवर दिखाए थे. उनकी रैली के बाद से कयास थे कि वे चूरू से भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. राहुल कस्वां ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि आगे की डगर मुश्किल है, हमारे सामने कई चुनौतियां आएंगी, क्या आप उसके लिए तैयार हैं? राहुल ने कहा था कि आपका फैसला मुझे पता लग गया है. मुझे दो दिन का टाइम दो, मैं वादा करता हूं कि आपकी इच्छा पूरी करूंगा. अब यह दो दिन का समय भी सोमवार को पूरा हो गया.

हार जीत के लिए नहीं लड़ा चुनाव:राहुल कस्‍वां ने कहा था कि हमारा परिवार 1977 से राजनीति में है. 33 साल पहले भैरोंसिंह शेखावत ने मेरे पिता को संसद में जाने का अवसर दिया, जबकि पहले वे सिर्फ सरपंच थे. हमने हार-जीत के लिए चुनाव नहीं लड़े, बल्कि जनता के काम करवाने, सुख-दुख में साथ देने और विकास के लिए लड़े.

राहुल की जॉइनिंग डैमेज कंट्रोल की तस्वीरःहाल ही में लालचंद कटारिया, रिछपाल मिर्धा और विजयपाल जैसे दिग्गज जाट नेताओं की ओर से कांग्रेस छोड़े जाने के बाद राहुल कस्वां की जॉइनिंग एक डैमेज कंट्रोल की तस्वीर के रूप में देखी जा रही है. राहुल कस्वां के जरिए कांग्रेस शेखावाटी में अपनी जमीन को मजबूत बनाना चाहेगी. कांग्रेस उनके जरिए सिर्फ चूरू ही नहीं, बल्कि सीकर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर हनुमानगढ़ और बीकानेर तक इसका असर बनना चाहेगी. इन पांच लोकसभा सीटों पर सामाजिक संदेश देने के साथ ही पार्टी चुरू लोक सभा क्षेत्र में साढे़ तीन दशक का सूखा खत्म करना चाहेगी. राहुल कस्वां को चूरू से कांग्रेस उम्मीदवार बनना लगभग तय है. उनके सामने बीजेपी से देवेंद्र झांझड़िया को मौका मिला है. लंबे समय से चूरू में एक छत्र राजनीति करने वाले कस्वां परिवार की चूरू लोक सभा क्षेत्र के सादुलशहर में गहरी पकड़ है, जाहिर है कि इस संसदीय क्षेत्र में फिलहाल सुजानगढ़, रतनगढ़, तारानगर, नोहर और सरदारशहर सीट पर कांग्रेस काबिज है. ऐसे में विधानसभा चुनाव के अपने प्रभाव को लोकसभा में भी कांग्रेस कायम रखना चाहेगी.

डोटासरा बोले भाजपा में परेशान थे राहुलःप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल कस्वां की जॉइनिंग के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आज राजस्थान समेत पूरा देश BJP की गलत नीतियों से परेशान है. डोटासरा बोले कि BJP सरकार ने एक किसान के बेटे को भी किसानों की आवाज उठाने से रोक दिया. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आत्मसात करते हुए और राहुल गांधी से प्रभावित होकर आज राहुल कस्वां ने कांग्रेस का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि राहुल कस्वां ने लगातार जनता के लिए काम किया है, मुझे विश्वास है कि राजस्थान में कांग्रेस और ज्यादा मजबूत होगी।

Last Updated : Mar 11, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details