रुद्रपुर:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डॉक्टर के रेप और मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि देवभूमि उत्तराखंड की एक नर्स के साथ भी दिल दहला देने वाला मामला सामने आ गया. उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर में कार्यरत नर्स से रेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि, 14 दिनों के अंदर ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर आरोपी को राजस्थान के गिरफ्तार कर लिया.
जानिए क्या है पूरा मामला: उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने 14 अगस्त को पूरे मामले का खुलासा किया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर की रहने वाली नर्स उत्तराखंड के रुद्रपुर में स्थिति निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती थी. नर्स बिलासपुर के डिब्डिबा की रहने वाली थी. वहीं से रोज रुद्रपुर हॉस्पिटल में काम करने आया करती थी.
31 जुलाई को बहन दर्ज कराई थी गुमशुदगी: पुलिस के अनुसार नर्स 30 जुलाई की रात को लापता हो गई थी. परिजनों ने जब उसके फोन पर कॉल किया तो वो भी बंद आ रहा था. इसके बाद 31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और नर्स की तलाश शुरू की.
पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली: पुलिस ने जब नर्स के घर जाने वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वो एक कैमरे में कैद हुई. पुलिस का कहना है कि 31 जुलाई को ये साफ हो गया था कि 30 जुलाई को रात को हॉस्पिटल से बाद नर्स बिलासपुर के डिब्डिबा क्षेत्र में ई रिक्शा के उतरी है और सुरक्षित अपने घर की तरफ जा रही थी, लेकिन उससे आगे कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था. इसीलिए पुलिस की जांच वहीं पर फंस गई थी. क्योंकि उसी जगह से आगे नर्स के साथ कुछ गलत हुआ था.
8 अगस्त को मिली लाश: उधमसिंह नगर पुलिस ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें नर्स की तलाश में जुटी हुई थी कि तभी यूपी के बिलासपुर में पुलिस को एक महिला की लाश मिली. ये लाश भी नर्स के घर से करीब एक किमी दूर ही मिली थी. जांच के बाद लाश गुमशुदा नर्स की ही मिली.