नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुंबई में मशहूर सोशल मीडिया हस्तियों रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा, जिन्हें 'बीयरबाइसेप्स' और 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लैटेंट' नामक शो में कथित तौर पर 'अपमानजनक भाषा' के इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. इनके अलावा कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ भी शिकायत की गई है.
जानकारी के मुताबिक शो के आयोजकों के साथ-साथ कंटेंट क्रिएटर्स पर भी मामला दर्ज किया गया है. मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग के समक्ष दर्ज की गई शिकायत में उल्लेखित आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मुखीजा, 'बीयर बाइसेप्स पॉडकास्टर' के साथ रैना के शो के एक एपिसोड में शामिल हुए थे.
अल्लाहबादिया पर भड़के नेटिजन्स
शो के दौरान अल्लाहबादिया ने अपने माता-पिता के बीच यौन या अंतरंग संबंधों के बारे में एक सवाल पूछा. उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और नेटिजन्स अल्लाहबादिया पर भड़क उठे. कई नेटिजन्स ने शो के क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
एक कमेंट में एक यूजर ने लिखा, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक दोधारी तलवार है. दुख की बात है कि कभी-कभी यह कंटेंट में प्रोपागेशन और चौंकाने वाली वेल्यू के प्रचार की अनुमति देती है." इस बीच एक अन्य यूजर ने लिखा, "लोग ऐसे शो में अपना असली रंग दिखाते हैं. रणवीर ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे वह सहज न हों. बस आज उनका मास्क उतर गया है और लोग उनका असली चेहरा देख सकते हैं." एक एक्स यूजर ने लिखा, "यह न तो कॉमेडी है और न ही एडल्ट ह्यूमर. यह एक बीमारी है."
हालांकि, मामले पर रणवीर अल्लाहबादिया माफी मांग ली है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा, "मैंने इंडिया गॉट लैटेंट में कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था. आई एम सॉरी."