झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

2 करोड़ रुपये की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख रुपये की हेरोइन भी बरामद - OPIUM SMUGGLING IN JHARKHAND - OPIUM SMUGGLING IN JHARKHAND

Opium smuggling in Chatra. झारखंड के चतरा में पुलिस ने दो करोड़ रुपये की अफीम और हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. नशे के कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस को यह लगातार दूसरी सफलता मिली है.

Opium smuggling in Chatra
Opium smuggling in Chatra

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 29, 2024, 1:19 PM IST

Opium smuggling in Chatra

चतरा:अफीम कारोबार के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब 45 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. हेरोइन की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई चतरा पुलिस ने की है.

जानकारी के मुताबिक, चतरा एसपी विकास पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद उनके निर्देश पर चतरा-हजारीबाग की सीमा पर स्थित बलबल चेक प्वाइंट के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने 45 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेटोला गांव में छापेमारी की गयी. जहां से राजेंद्र दांगी के घर से 25 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद किया गया. पुलिस ने राजेंद्र दांगी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कार और स्कूटी भी बरामद

पुलिस द्वारा बरामद की गई अफीम की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये है. जबकि बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये है. इसके अलावा पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार और एक स्कूटी भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम ललन दांगी और राजेंद्र दांगी हैं. दोनों गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

"सूचना के आधार पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. इससे पहले बुधवार को पुलिस टीम ने 1 लाख 38 हजार रुपये के प्रतिबंधित ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस की यह सबसे बड़ी सफलता है." - विकास पांडे, एसपी

यह भी पढ़ें:डेढ़ करोड़ के अफीम के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार, घर में चलाते थे अवैध ब्राउन शुगर की मिनी फैक्ट्री - Brown sugar mini factory busted

यह भी पढ़ें:पलामू से लाखों की अफीम और अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggling in Palamu

यह भी पढ़ें:तैयार अफीम पर तस्करों की नजर, तस्करी के लिए तैयार कर रहे हैं टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details