दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा में थूक मिलाकर बेच रहा था गन्ने का जूस, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा - sugarcane juice Saliva Mix - SUGARCANE JUICE SALIVA MIX

नोएडा में दो व्यक्तियों द्वारा जूस में थूक मिला कर अपने ग्राहकों को देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नोएडा में थूक मिलाकर बेच रहा था गन्ने का जूस
नोएडा में थूक मिलाकर बेच रहा था गन्ने का जूस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बकरीद से ठीक एक दिन पहले सेक्टर-121 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी के बाहर गन्ने के जूस में थूक मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. आरोपी इससे पूर्व भी इस तरह की घटना किया है या नहीं, पुलिस द्वारा इसकी भी जांच की जा रही है.

दरअसल, पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहते हैं. वो शनिवार शाम अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के गेट नंबर एक के बाहर गन्ने का जूस बेचने वाले के पास गए थे. वहां दो गिलास गन्ने के जूस का ऑर्डर किया तो जूस बेचने वाला ग्लास में तीन से चार बार थूक मिला करके जूस लोगों को दे रहा था. इसका विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता की.

पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद जब वह विरोध करने लगे. इस दौरान आरोपी अपना स्टॉल छोड़कर वहां से भाग गया. पीड़ित ने बताया कि यह घटना उनके धार्मिक के साथ ही स्वास्थ्य के लिए असहनीय प्रक्रिया है.

थाना पुलिस का घटना के संबंध में कहना है कि पीड़ित के बयान पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं. अन्य लोगों का भी बयान इस मामले मे लिया जाएगा. इसके साथ ही आरोपी का आपराधिक इतिहास भी चेक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details