जालौनः जालौन में बीते साल पुलिस ने जिस अपराधी का पुलिस ने एनकाउंटर किया था उसकी बेटी के शनिवार को हाथ पीले कराए. पुलिस ने बेटी की शादी में उपहारों के ढेर लगा दिए. इसके साथ ही पुलिस ने बारात की आवभगत में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. विवाह घर मे आई बारात का पुलिस ने जमकर स्वागत किया. अंत में पिता की तरह पुलिस ने बिटिया को विदा किया.
बीते साल बदमाश को पुलिस ने किया था ढेरः मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है जहां 10 मई 2023 को हाईवे चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के चार दिन बाद पुलिस ने हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इसके बाद बाद एनकाउंटर में मारे गये हत्यारोपी रमेश रायकवार की 2 बेटी और एक बेटा की परवरिश और शादी की जिम्मेदारी जालौन पुलिस ने ली थी. शनिवार रात को मुठभेड़ में मारे गए सिपाही भेदजीत सिंह की हत्या के आरोपी रमेश रायकवार की बड़ी बेटी शिवानी राय की शादी पुलिस ने धूमधाम से कराई.
शादी में खूब दिए उपहारः रमेश की बेटी की शादी झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौराके रहने मलखान के पुत्र मोनू रायकवार से कराई गई. इस दौरान रमेश का एनकाउंटर करने वाली टीम के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, कोतवाल शिव कुमार राठौर, सिपाही अमित दुबे और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने बारात का स्वागत किया. इतना ही नहीं बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई गई. उपहार के रूप में मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, अलमारी, गैस चूल्हा, 51 बर्तन, मोबाइल के साथ आभूषण भी पुलिस ने दिए.