ETV Bharat / state

यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार पर चले पत्थर, GRP ने आरोपी को हिरासत में लिया - SAMBHAL NEWS

प्रयागराज जाने के लिए चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची थीं मंत्री, नशे में धुत युवक ने चलाए पत्थर

संभल में मंत्री गुलाब देवी की कार पर चले पत्थर.
संभल में मंत्री गुलाब देवी की कार पर चले पत्थर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 10:41 PM IST

संभल : यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. शिक्षा मंत्री की कार पर पथराव किया गया है. पत्थर चलने से उनकी कार के शीशे टूट गए. GRP ने फौरन ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना उस समय हुई जब शिक्षा मंत्री प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. उनके जाने के बाद ही यह वाकया हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था.

संभल में मंत्री गुलाब देवी की कार पर चले पत्थर. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन का है. यहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी स्थित अपने आवास से अपनी गाड़ी में बैठकर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. बताते हैं कि सोमवार रात करीब 9 बजे शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गाड़ी से उतरकर रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचीं. इधर, उनकी गाड़ी पर एक शख्स ने पथराव कर दिया. इस पथराव में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के शीशे टूट गए. इसी बीच वहां मौजूद GRP कर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. आरोपी जनपद बदायूं के फैज बेहटा थाना इलाके के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जिस समय आरोपी ने मंत्री की गाड़ी पर पथराव किया, उस समय वह कार में मौजूद नहीं थीं. बहरहाल इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दूसरी ओर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : संभल में 32 साल बाद बन सका चामुंडा देवी मंदिर, विधि-विधान से पूजा के बीच प्राण प्रतिष्ठा, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात - SAMBHAL NEWS

संभल : यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. शिक्षा मंत्री की कार पर पथराव किया गया है. पत्थर चलने से उनकी कार के शीशे टूट गए. GRP ने फौरन ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. घटना उस समय हुई जब शिक्षा मंत्री प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. उनके जाने के बाद ही यह वाकया हुआ. बताया जा रहा है कि आरोपी शराब के नशे में धुत था.

संभल में मंत्री गुलाब देवी की कार पर चले पत्थर. (Video Credit; ETV Bharat)

मामला संभल के चंदौसी रेलवे स्टेशन का है. यहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी स्थित अपने आवास से अपनी गाड़ी में बैठकर प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंची थीं. बताते हैं कि सोमवार रात करीब 9 बजे शिक्षा मंत्री गुलाब देवी गाड़ी से उतरकर रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचीं. इधर, उनकी गाड़ी पर एक शख्स ने पथराव कर दिया. इस पथराव में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी के शीशे टूट गए. इसी बीच वहां मौजूद GRP कर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. आरोपी जनपद बदायूं के फैज बेहटा थाना इलाके के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. गनीमत रही कि जिस समय आरोपी ने मंत्री की गाड़ी पर पथराव किया, उस समय वह कार में मौजूद नहीं थीं. बहरहाल इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. दूसरी ओर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें : संभल में 32 साल बाद बन सका चामुंडा देवी मंदिर, विधि-विधान से पूजा के बीच प्राण प्रतिष्ठा, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात - SAMBHAL NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.