कानपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोर्ट परिसर में सोमवार को उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पेशी पर आया एक आरोपी पुलिसकर्मियों को वहां से चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. काफी तलाश के बाद भी जब शातिर अपराधी नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अफसरों को दी. इस मामले में पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही शातिर अपराधी और लापरवाही बरतने वाले दोनों कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस द्वारा शातिर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.
पुलिस के मुताबिक, पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज का रहने वाला शातिर लुटेरा आरिफ उर्फ माठा लूट के मामले में कानपुर जेल में बंद था. सोमवार को आरिफ उर्फ माठा की एडीजे 11 के कोर्ट में पेशी होनी थी. आरिफ को पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी सोमवार दोपहर 2:00 बजे कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे. इस दौरान शातिर आरिफ ने मौका देखकर कांस्टेबलों को धक्का दे दिया और कचहरी की भीड़ का फायदा उठाते हुए वहां से भाग निकला. कांस्टेबल ने आरोपी को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर चेकिंग की गई. एक टीम अपराधी के घर के आसपास भी सिविल ड्रेस में भेजी गई, हालांकि आरिफ और माठा का कोई सुराग नहीं मिल सका. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चकमा देकर भागने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी हुई है.
इस पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शातिर अपराधी के साथ-साथ लापरवाही करने वाले कांस्टेबल सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड भी कर दिया गया है. शातिर अपराधी की तलाश में कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.