छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में सरेंडर नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवार को मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ - PMAY HOMES FOR CG

छत्तीसगढ़ को पीएम आवास योजना के तहत 15 हजार नए घरों की मंजूरी मिली है. सरेंडर नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवार को इसका फायदा होगा.

NAXAL AFFECTED FAMILY IN BASTAR
पीएम आवास योजना के तहत बड़ा फैसला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2024, 7:43 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना को लेकर केंद्र ने बड़ी मंजूरी दी है. प्रदेश में नक्सल पीड़ित परिवार और सरेंडर कर चुके नक्सली जो कभी लाल आतंक का हिस्सा थे. उन्हें भी पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और माओवादी हिंसा से प्रभावित लोगों के मोदी सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को कुल 15 हजार नए घरों की मंजूरी मिली है.

सीएम विष्णुदेव साय ने दी जानकारी: केंद्र सरकार के इस बड़े फैसले को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी दी है. केंद्र सरकार ने पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत इन घरों की मंजूरी दी है. सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों और वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित परिवार को राज्य की पुनर्वास नीति के तहत इन घरों को प्रदान किया जाएगा. इस योजना में खास तौर पर उन परिवारों को शामिल किया जाएगा, जिनके नाम सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 और आवास प्लस 2018 में शामिल नहीं हो पाए थे. केंद्र सरकार ने इन नामों को इस साल 6 दिसंबर तक आवास प्लस पोर्टल पर अपलोड करने की भी परमिशन दे दी है.

यह पहल सरेंडर कर चुके नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवार को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. ये सिर्फ घर नहीं हैं, बल्कि ऐसे परिवारों के लिए सम्मान और सुरक्षा का प्रतीक है. हमारी सरकार इस योजना को पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ लागू करेगी. छत्तीसगढ़ सरकार माओवादी हिंसा से प्रभावित परिवारों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह कदम सामाजिक सद्भाव और विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगा: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फैसले का किया स्वागत: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे बड़ा फैसला बताया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि इस पहल के तहत एसपी सरेंडर नक्सलियों और नक्सल-हिंसा से प्रभावित परिवारों की सूची सत्यापन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को उपलब्ध कराएंगे. उसके बाद जब यह सत्यापन हो जाएगा तो लाभार्थियों की एक सूची चिन्हित की जाएगी. इसके आधार पर पीएमएवाई के दिशा-निर्देशों के अनुसार मकान बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

राज्य सरकार के प्रयास हुए सफल: इस पूरी प्रक्रिया में राज्य सरकार के प्रयास सफल हुए हैं. हाल ही में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही छत्तीसगढ़ के नक्सलगढ़ के लोगों के लिए इतना बड़ा फैसला हुआ है. 5,000 मकानों को मंजूरी दी गई है.

कवर्धा जिले की 20 राइस मिलों से 4 लाख बारदाना जब्त

कोरबा के निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत, इलाज में लापरवाही का पति ने लगाया आरोप

24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details