पीएम नरेंद्र मोदी ने विकास परियोजनाओं को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा "विकास के मुद्दे पर उनकी चर्चा करने की ताकत नहीं बची है. विकास कार्यों को देखकर कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के नेता घबरा गए हैं. ये लोग केवल चुनावी घोषणा की सरकार चलाते थे. 2006 में 1000 किलोमीटर एक्सप्रेस वे बनाने का ऐलान किया था. लेकिन, घोषणा करके घोसला में घुस गए. द्वारका एक्सटेंशन का काम 20 वर्षों से लटका था, लेकिन आज हमारी सरकार ने इसे पूरा कर दिया है. हमारी सरकार अगर शिलान्यास करती है तो बिना समय देखे उसे पूरा भी करती है. देश के छोटे-छोटे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं. देश के गांव-गांव तक सड़क निर्माण किया गया है. हमने योजनाओं को तय बजट और तय सीमा में पूरा किया है. यही नया भारत है. पहले डिले होते थे अब डिलीवरी होती है. यही मोदी की गारंटी है. मैं छोटे सपने नहीं देखता, बड़ा सपना देखता हूं. मेरा सपना है 2047 तक देश विकसित होना चाहिए. ये विकास का संकल्प है."
हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री ने द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया, बोले- 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत - Dwarka Expressway inauguration
Published : Mar 11, 2024, 9:43 AM IST
|Updated : Mar 11, 2024, 2:23 PM IST
14:03 March 11
विकास कार्य देख कर विपक्ष में घबराहट- PM नरेंद्र मोदी
13:56 March 11
21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत- PM नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "2047 हिंदुस्तान को विकसित भारत के रूप में देखना है. आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं. 21वीं सदी का भारत बड़े विजन का भारत है. विकसित भारत में विकसित हरियाणा महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा रहा है. कोविड के समय 2 साल के संकट बीच हमने तेज गति से विकास परियोजनाओं पर काम शुरू किया."
13:52 March 11
गुरुग्राम दिल्ली-NCR के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक- PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा "एक वक्त था जब शाम होते ही टैक्सी ड्राइवर इधर आने से मना कर देते थे. लेकिन, अब समय बदल चुका है. यह इलाका एनसीआर में सबसे अधिक गति से विकसित होने वाला क्षेत्र बन गया है. यहां दुनिया की कई कंपनियां आकर ब्रांच खोल रही हैं. पूरे पश्चिमी भारत में यह कॉरिडोर इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट को एक नई एनर्जी देने के काम करेगा. हरियाणा सरकार विशेषकर सीएम मनोहर ने हरियाणा के विकास के लिए दिन भर काम करते रहे हैं."
13:43 March 11
2024 में अब तक 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ - पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम से देश को कुल 144 परियोजनाओं की सौगात दी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा " वक्त बदल चुका है, गुरुग्राम में कार्यक्रम होता है और पूरा देश जुड़ जाता है. यह सामर्थ्य हरियाणा में है. देश ने आधुनिक तकनीक की तरफ एक और बड़ा कदम उठाया है. आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा. यह आधुनिक एक्सप्रेस वे सिर्फ गाड़ियों में ही नहीं, बल्कि जीवन की प्रगति में गियर बदलने का काम करेगा."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा "पहले की सरकारें छोटी सी योजना बनाकर, छोटा कार्यक्रम करके 5 साल तक उसकी डुगडुगी पीटते रहते थे. लेकिन, बीजेपी सरकार इस तरह से काम कर रही है कि उद्घाटन और शिलान्यास के लिए समय कम पड़ जा रहे हैं. साल 2024 में महज तीन महीने में 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास और शुभारंभ हो चुके हैं. यह आंकड़ा सिर्फ मेरा है, जिसमें मैं शामिल रहा. मेरे मंत्रियों के द्वारा किए गए शिलान्यास और उद्घाटन इससे अलग है."
13:34 March 11
द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
द्वारका एक्सप्रेस वे उद्घाटन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने फ्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा "इस प्रजोक्ट से हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों को लाभ मिलने वाला है. बाहरी राज्यों से आनेवाले लोगों को भी ट्रैफिक से राहत मिलेगी. यह एक सपना था, जिसे प्रधानमंत्री ने साकार कर दिया है. इस एक्सप्रेस वे से एयरपोर्ट पहुंचने में भी सहूलियत मिलने वाली है. देश की आबादी के मुकाबले हरियाणा की आबादी करीब 2 फीसदी है."
13:29 March 11
आज का दिन इतिहास का महत्वपूर्ण दिन- नितिन गडकरी
द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस वे को बनाने में कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में दिल्ली के गाजीपुर के डंप यार्ड के कचरे का भी इस्तेमाल किया गया है. एक्सप्रेस वे पर कई जगह दिल्ली के गाजीपुर का कचरा डंप किया गया है.
13:21 March 11
PM Narendra Modi Visit Gurugram Haryana: पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम दौरे पर हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के करीब 1 लाख करोड़ के 112 NH प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा सेक्शन का भी उद्धागटन कर दिया है.
12:47 March 11
गुरुग्राम पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड के चौथे लेवल-इंटरचेंज का निरीक्षण किया.
11:22 March 11
PM Narendra Modi Visit Gurugram Haryana: पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम दौरे रहने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न राज्यों के करीब 1 लाख करोड़ के 112 NH प्रोजेक्ट का शुभारंभ और आधारशिला रखने वाले हैं. देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे हरियाणा को बड़ी सौगात: पीएम नरेंद्र मोदी 4087 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस वे के पैकेज 3,4 को जनता को समर्पित करेंगे. इस एक्सप्रेस वे से NH- 48 पर ट्रैफ़िक का दबाव कम होगा. 4890 करोड़ की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला नेशनल हाईवे के पैकेज 1,2,3 की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान 1330 करोड़ की लागत के भिवानी-हांसी रोड के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी जाएगी. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री नितिन गड़करी व स्थानीय सांसद और कैबिनेट राज्य मंत्री राव इंद्रजीत रहेंगे मौजूद
11:21 March 11
द्वारका एक्सप्रेस वे क्यों खास है?
क्यों खास है द्वारका एक्सप्रेस वे?:द्वारका एक्सप्रेस वे देश का पहला अर्बन एलिवेडेट एक्सप्रेस वे. द्वारका एक्सप्रेस वे देश का पहला सिंगल पिलर एक्सप्रेस वे है. इस एक्सप्रेस वे को भारत माला परियोजना के तहत बनाया गया है. द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29.6 किलोमीटर है. इससे दिल्ली से गुरुग्राम का सफर महज 20 से 25 मिनट में तय किया जा सकता है. हरियाणा में 18.9 KM सिंगल पिलर पर और दिल्ली में 10.1 KM रोड है. द्वारका एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट की लागत करीब 9 हजार करोड़ रुपए है. एक्सप्रेस वे पर दिल्ली में देश की सबसे चौड़ी 3.6 KM लंबी 8-लेन टनल का निर्माण किया गया है.
11:21 March 11
द्वारका एक्सप्रेस वे के 4 भाग
द्वारका एक्सप्रेस वे के 4 भाग:दरअसल द्वारका एक्सप्रेस वे को 4 भाग में बनाया गया है.द्वारका एक्सप्रेस वे 2 भाग दिल्ली में और 2 भाग हरियाणा में है. पहला भाग- शिव मूर्ति से द्वारका एक्सप्रेस वे है. दूसरा भाग- दिल्ली बिजवासन से हरियाणा है. तीसरा भाग- बसई से हरियाणा बॉर्डर धनकोट है. चौथा भाग- हरियाणा बॉर्डर से NH-8 है. वहीं, एक्सप्रेस वे पर टनल, अंडरपास, ग्रेड रोड, एलिवेटेड रोड और फ्लाईओवर के उपर फ्लाईओवर है.
10:43 March 11
देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है. "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सोमवार, 11 मार्च 2024 को गुरुग्राम, हरियाणा में देश का पहला एलिवेटेड एक्सप्रेसवे द्वारका एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे।"
10:42 March 11
द्वारका एक्सप्रेसवे कई मायने में है खास.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो साझा करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा है "नए भारत की तस्वीर है द्वारका एक्सप्रेसवे !"
10:19 March 11
पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर लिखा है भारत में कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है.
हरियाणा दौरे पर आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा है "आज पूरे भारत में कनेक्टिविटी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. आज दोपहर करीब 12 बजे विभिन्न राज्यों में फैले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्र को समर्पित किये जाएंगे या उनकी आधारशिला रखी जाएगी. द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया जाएगा. ये परियोजनाएं आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी और अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण के हमारे प्रयासों के अनुरूप भी हैं."
08:37 March 11
PM Narendra Modi Visit Gurugram Haryana: पीएम नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम दौरे रहने वाले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कइए गए हैं.
गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम दौरे पर आ रहे हैं. गुरुग्राम में दोपहर 12 के करीब पीएम मोदी देश के विभिन्न राज्यों के लिए विस्तारित 1 लाख करोड़ रुपए की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगी और देश में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहयोग करेंगी. इसके साथ ही पीएम प्रधानमंत्री द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी: गुरुग्राम कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका एक्सप्रेस वे का भी शुभारंभ करेंगे. दिल्ली और गुरुग्राम के बीच एनएच-48 पर बने इस एक्सप्रेस वे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक के संचालन में फायदा मिलेगा. द्वारका एक्सप्रेस वे की लंबाई करीब 19 किलोमीटर है. 8 लेन के इस एक्सप्रेस वे को बनाने पर करीब 4100 करोड़ की लागत आई है. इसका एक हिस्सा करीब 10.2 किलोमीटर का दिल्ली से हरियाणा बॉर्डर का है, जबकि दूसरा हिस्सा करीब 8.7 किलोमीटर का बसाई आरओबी से खिड़की दौला का है. इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे से आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से गुरुग्राम बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.
लखनऊ रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी: पीएम नरेंद्र मोदी 9.6 किलोमीटर के 6 लेन वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 नांगलोई-नजफगढ़ से सेक्टर 24 द्वारका सेंक्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश में 4600 करोड़ की लागत से विकसित किए गए लखनऊ रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी, आंध्र प्रदेश में एनएच 16 पर 2950 करोड़ से विकसित किए गए आनंदपुरम-पेंडुरथी-अनाकापल्ली खंड, हिमाचल प्रदेश में एनएच 21 पर कीरतपुर से नेरचौक जिसकी कीमत 2750 करोड़, कर्नाटक में 2750 करोड़ के प्रोजेक्ट के के साथ ही करीब 20,500 करोड़ के 42 अन्य प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ करने वाले हैं. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री कई अन्य प्रोजेक्ट का उद्धाटन और शिलान्यास करने वाले हैं.
गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्ट: PM नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकरगुरुग्राम में ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी वीरेंद्र वीज ने कहा "11 मार्च को अंतरिक्ष चौक पर होने वाली रैली के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी चौक पर ही उमड़ेगी. ऐसे में खेड़की दौला टोल के पास क्लोवर लीफ फ्लाईओवर के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी. यहां से आईएमटी मानेसर की तरफ जाने वाले वाहन को वैकल्पिक रूट अपनाना होगा. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस वे से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री के काफिले का स्वागत किया जाएगा. स्वागत स्थलों के आसपास भी भीड़ रहने के कारण द्वारका एक्सप्रेसवे से लगती सड़कों पर भी रूट डायवर्जन किया जाएगा. वहीं, भारी वाहनों का द्वारका एक्सप्रेसवे पर देर शाम तक प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान भारी वाहन चालकों को केएमपी का उपयोग करके अपने गंतव्य की ओर जाना होगा."
ये भी पढ़ें:करनाल में कांग्रेस को झटका! पूर्व विधायक जिले राम शर्मा BJP में हो सकते हैं शामिल