झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी ने रांची वासियों को क्यों कहा- थैंक यू - PM MODI ROADSHOW

पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची वासियों को थैंक यू कहा है.

PM NARENDRA MODI
पीएम नरेंद्र मोदी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 11, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Nov 11, 2024, 10:55 AM IST

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची वासियों को थैंक यू कहा है. इसे लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. दरअसल, रविवार 10 नवंबर को पीएम मोदी झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरे के दौरान उन्होंने दो चुनावी रैली को संबोधित किया. साथ ही एक रोड शो भी किया.

अपने दौरे के दौरान पहले पीएम मोदी बोकारो के चंदनक्यारी पहुंचे, जहां एक भव्य रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में 10 विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे. जहां पीएम ने लोगों को संबोधि किया. इसके बाद पीएम गुमला पहुंचे, वहां पीएम ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से वोट मांगे.

चुनावी रैली के बाद पीएम का रोड शो कार्यक्रम था. इसके लिए पीएम राजधानी रांची पहुंचे. पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. लोगों ने इस दौरान बड़ी गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. रोड शो के दौरान भारत माता की जय और पीएम मोदी को लेकर नारे लगते रहे.

बड़ी संख्या में लोग अपने घर की बालकनी और छतों पर खड़े थे, वे बीजेपी का झंडा लिए पीएम मोदी अभिवादन कर रहे थे. रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी पीएम मोदी की एक झलक पाने को लालायित दिखे. पीएम मोदी भी लोगों के इतने प्रेम से अभिभुत हुए. इसी प्रेम के लिए पीएम मोदी ने रांची वासियों को धन्यवाद दिया है.

Last Updated : Nov 11, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details