उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

अल्मोड़ा के रक्षित ने पीएम मोदी से की बात, इस टेक्नोलॉजी के बताए फायदे, बाल मिठाई का भी किया जिक्र - Mann Ki Baat Program - MANN KI BAAT PROGRAM

PM Modi Talk With Almora Rakshit, Mann Ki Baat 'मन की बात' कार्यक्रम में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रक्षित ने भी पीएम मोदी से बात की. जिसमें उन्होंने स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी. रक्षित ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी के जरिए अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकते हैं. साथ ही झींगा किसानों के लिए इस टेक्नोलॉजी के फायदे भी बताए. वहीं, पीएम मोदी ने बाल मिठाई का जिक्र किया.

PM Modi Talk With Almora Rakshit
पीएम मोदी से बात करते लक्षित (फोटो सोर्स- X@narendramodi)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 25, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Aug 25, 2024, 5:05 PM IST

देहरादून (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 113वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, चंद्रयान 3, बच्चों के पोषण, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर बात की. इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के एक युवक से भी बात की. जिसमें पीएम मोदी ने स्पेस टेक्नोलॉजी यानी स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई पर सवाल पूछे. जिसका जवाब रक्षित ने दिए.

अल्मोड़ा कीबाल मिठाई का किया जिक्र:बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई को लेकर बात की. जिसमें अल्मोड़ा के रक्षित के पीएम मोदी को इस टेक्नोलॉजी के फायदे बताए. सबसे पहले पीएम मोदी ने पूछा कि रक्षित आप उत्तराखंड में कहां से हैं? जिस पर रक्षित ने बताया कि वो अल्मोड़ा से है. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बाल मिठाई वाले हैं. साथ ही कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उनके लिए अक्सर बाल मिठाई भेजता और खिलाता रहता है.

अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकेंगे:रक्षित ने पीएम मोदी को बताया कि तो हमारी यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है. खास बात ये है कि इससे रात में भी देख सकते हैं. जिससे रोजाना देश के किसी भी कोने के ऊपर से एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं. इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्रों में विकास करने में किया जाएगा.

दुश्मन की गतिविधियों पर रख सकेंगे नजर:रक्षित ने बताया कि पहला भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाएगा. हमारे बॉर्डर, महासागर और समुद्र के ऊपर रोजाना मॉनिटर कर सकेंगे. इससे दुश्मनों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे. साथ ही हमारी सेना को खुफिया जानकारी (Intelligence Provide) प्रदान करना कर सकेंगे.

झींगा किसानों के लिए खास है ये टेक्नोलॉजी:इस टेक्नोलॉजी से भारत के किसानों को सशक्त बना सकेंगे. जिसके लिए पहले से ही एक खास प्रोडक्ट बनाया है. जिसमें अंतरिक्ष से भारत के झींगा किसानों के तालाब के पानी की क्वालिटी माप सकता है.

हम चाहते हैं आगे दुनिया के लिए बेस्ट क्वालिटी का सैटेलाइट इमेज जारी करें. खासकर ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए बेस्ट सैटेलाइट डाटा उपलब्ध करा सकें. जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि इसका मतलब हुआ कि आपकी टोली जय जवान भी करेगी, जय किसान भी करेगी.

वहीं, पीएम मोदी ने पूछा की आपकी तकनीक की सटीकता कितनी है? जिस पर रक्षित ने बताया कि इससे हम 50 सेंटीमीटर से कम के रिजॉल्यूशन तक जा पाएंगे. जबकि, एक बार में करीब 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र की छवि ले सकेंगे. जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि यह बात देशवासी सुनेंगे तो उन्हें बड़ा गर्व होगा.

हरिद्वार में लखपति दीदियों ने सुनी मन की बात: हरिद्वार जिले की स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हुई लखपति दीदियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के बाद एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए लगाया गया. लखपति दीदी योजना के तहत सरकार 2 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करने की योजना बना रही है.

हरिद्वार में भी केंद्र सरकार की इस पहल को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद स्तर एक दिवसीय लखपति दीदी प्रशिक्षण कार्यशाला का आज विकास भवन सभागार आयोजन किया गया. जिसमें ये महिलाएं अपने जीवन में आत्मनिर्भर और सशक्त किरदार निभाना चाहती हैं.

ये भी पढे़ं-

Last Updated : Aug 25, 2024, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details