देहरादून (उत्तराखंड):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 113वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, विश्व संस्कृत दिवस, चंद्रयान 3, बच्चों के पोषण, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी समेत कई मुद्दों पर बात की. इसके अलावा पीएम मोदी ने उत्तराखंड के एक युवक से भी बात की. जिसमें पीएम मोदी ने स्पेस टेक्नोलॉजी यानी स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई पर सवाल पूछे. जिसका जवाब रक्षित ने दिए.
अल्मोड़ा कीबाल मिठाई का किया जिक्र:बता दें कि पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधार और स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई को लेकर बात की. जिसमें अल्मोड़ा के रक्षित के पीएम मोदी को इस टेक्नोलॉजी के फायदे बताए. सबसे पहले पीएम मोदी ने पूछा कि रक्षित आप उत्तराखंड में कहां से हैं? जिस पर रक्षित ने बताया कि वो अल्मोड़ा से है. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि बाल मिठाई वाले हैं. साथ ही कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन उनके लिए अक्सर बाल मिठाई भेजता और खिलाता रहता है.
अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकेंगे:रक्षित ने पीएम मोदी को बताया कि तो हमारी यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है. खास बात ये है कि इससे रात में भी देख सकते हैं. जिससे रोजाना देश के किसी भी कोने के ऊपर से एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं. इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्रों में विकास करने में किया जाएगा.
दुश्मन की गतिविधियों पर रख सकेंगे नजर:रक्षित ने बताया कि पहला भारत को अत्यंत सुरक्षित बनाएगा. हमारे बॉर्डर, महासागर और समुद्र के ऊपर रोजाना मॉनिटर कर सकेंगे. इससे दुश्मनों की गतिविधियों पर भी नजर रख सकेंगे. साथ ही हमारी सेना को खुफिया जानकारी (Intelligence Provide) प्रदान करना कर सकेंगे.
झींगा किसानों के लिए खास है ये टेक्नोलॉजी:इस टेक्नोलॉजी से भारत के किसानों को सशक्त बना सकेंगे. जिसके लिए पहले से ही एक खास प्रोडक्ट बनाया है. जिसमें अंतरिक्ष से भारत के झींगा किसानों के तालाब के पानी की क्वालिटी माप सकता है.