बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए. अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है. कार्यक्रम में पीएम ने 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसमें रेल, तेल, सड़क, गैस, शहरी विकास और आवास जैसे कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. उद्घाटन के बाद पीएम ने जनसभा को भी संबोधित किया. यहां स्थानीय नेताओं ने उन्हें भगवान राम की मूर्ति भेंट की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी और राज्यपाल आनंदी पटेल का स्वागत किया.
पश्चिमी यूपी के लोगों को दी बधाई: जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य नेताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह समय माताओं और महिलाओं के लिए सबसे व्यस्त समय होता है, लेकिन सब कुछ छोड़कर सभी आशर्वाद देने आईं. 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए. अब यहां जनता के दर्शन का सौभाग्य मिला. पश्चिमी यूपी को विकास के लिए आज 19,100 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं मिली हैं.
कल्याण सिंह को किया याद:पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं बुलंदशहर समेत पश्चिमी यूपी के सभी लोगों को बधाई देता हूं. इस क्षेत्र ने को देश को कल्याण सिंह जैसा सपूत दिया. उन्होंने राम काज और राष्ट्र काज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. आज वो जहां होंगे, अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे. ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह जैसे और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है. अब भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का, सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी स्पीड बढ़ानी है. इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना है.
राष्ट्र प्रतिष्ठा को नईं ऊंचाई देने का समय: पीएम मोदी ने बुलंदशहर के लोगों से कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का काम संपूर्ण हुआ. अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नईं ऊंचाई देने का समय है. हमें देव से देश और राम से राष्ट्र के मार्ग को और प्रशस्त करना है. हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन जुटाना होता है. सबको मिलकर प्रयास करना होता है. विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है. इसके लिए हमें खेत खलिहान से लेकर ज्ञान, विज्ञान, उद्योग और उद्यम तक, हर शक्ति को जगाना है. आज का ये आयोजन इसी दिशा में एक और कदम है."
पिछली सरकारों ने यूपी पर ध्यान नहीं दिया:पीएम मोदी ने कहा आजादी के बाद के दशकों में लंबे समय तक भारत में विकास को सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों में सीमित रखा गया. देश का एक बहुत बड़ा तबका विकास से वंचित रहा. इसमें भी यूपी शामिल है. यहां देश की सबसे अधिक आबादी बसती है. इसके विकास पर ध्यान नहीं दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि बहुत लंबे समय तक यहां सरकार चलाने वाले लोगों ने शासकों की तरह व्यवहार किया. यूपी की जनता को अभाव में रखने का, समाज में बंटवारे का रास्ता उनको सत्ता पाने का सबसे सरल माध्यम लगा, जिसकी कीमत उत्तर प्रदेश की अनेक पीढ़ियों ने भुगती है, लेकिन साथ-साथ देश को भी इसका बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. जब देश का सबसे बड़ा राज्य ही कमजोर हो तो देश कैसे ताकतवर हो सकता था.
गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं: उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार राज्य के गन्ना किसानों से जुड़ी समस्याओं को भी लगातार कम करने में जुटी है. हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि उनकी अधिक से अधिक कमाई हो. बीते 10 वर्षों में जन-कल्याण की हमारी हर योजना का सीधा लाभ यूपी सहित देशभर के छोटे किसानों को भी मिला है. इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का मुझे सौभाग्य मिला है. यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए. अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है. इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे. यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी.
पहली नमो भारत ट्रेन भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में:उन्होंने कहा कि आजकल भारत में दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर पर काम चल रहा है. उनमें से एक पश्चिमी यूपी में बन रहा है. आज भारत में नेशनल हाइवे का तेजी से विकास हो रहा है. उसमें से अनेक प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में बन रहे हैं. भारत का पहला नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट पश्चिमी यूपी में ही शुरू किया गया है. हम उत्तर प्रदेस के हर भाग को आधुनिक एक्सप्रेसवे से जोड़ कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहर मेट्रो की सुविधा मिलेगी. यूपी ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का हब बनाया रहा है. जब जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा, तो इस क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी और विकास तेजी से होगा.