सोनीपत :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के जाटलैंड सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर जोरदार वार किए. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी रैली थी. इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था. वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी गोहाना में रैली कर चुके हैं.
"हरियाणा को कांग्रेस बर्बाद कर डालेगी":सोनीपत के गोहाना में रैली करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो हरियाणा को बर्बाद कर डालेगी. उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस सरकार के वक्त हुए भ्रष्टाचार और दलितों पर अन्याय का मुद्दा भी उठाया. मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार को पालने-पोसने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार देश में सबसे भ्रष्ट है. कांग्रेस ने जहां कदम रखा, वहां करप्शन और भाई-भतीजावाद की पक्की गारंटी हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही गरीब और पिछड़ों को विकास से बाहर रखा है. जब-जब कांग्रेस सरकार से दूर रही है तब-तब गरीबों को उनका हक मिला है, जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है गरीबों और दलितों का हक छीना गया है. कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, शोषितों के साथ भी धोखा किया है. 2014 में जब हुड्डा हरियाणा के सीएम थे, तब ऐसा कोई साल नहीं था जब दलितों के साथ अन्याय नहीं हुआ.
"हरियाणा को दलालों-दामादों के हवाले किया" :पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के वक्त हरियाणा को दलालों-दामादों के हवाले कर दिया था. आज जो नए वोटर हैं, उन्हें पता भी नहीं होगा कि दस साल पहले हरियाणा को कैसे लूटा गया था. दलालों और दामादों से बचना है तो भाजपा ही आपको बचाएगी. हरियाणा में एक भी नौकरी ऐसी नहीं थी, जो बिना पर्ची-खर्ची के कांग्रेस सरकार में मिली हो. सरकारी ठेकों में जमकर भ्रष्टाचार होता था. जब मुखिया ही भ्रष्टाचारी हो तो नीचे खुद ही लूट का लाइसेंस मिल जाता है.
"कांग्रेस का हाथ आतंक के साथ" :मोदी ने कहा कि कांग्रेस आतंक और अलगाववाद को हवा देना चाहती है. कांग्रेस को शांति अच्छी नहीं लगती है इसलिए वो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को वापस लाना चाहती है. हरियाणा की माताओं की अनेक संतानों ने जम्मू कश्मीर में हालात को सामान्य बनाने में मदद की है. हरियाणा के वीर बेटों ने अपने शरीर पर शांति लाने के लिए जख्म खाए हैं.
"किसानों के हक में बड़े फैसले" :पीएम मोदी ने कहा कि तिलहन किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है. विदेश से आयात होने वाले तेल पर हमने टैक्स बढ़ा दिया है. कोशिश यही है कि भारत के तिलहन किसानों की ज्यादा से ज्यादा खरीद हो. सूरजमुखी के आयात पर पहले टैक्स नहीं था, अब बीस प्रतिशत टैक्स लगाया है. इससे हरियाणा के किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे. मोदी ने कहा कि हम किसानों के हक में लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. तीसरी पारी के सौ दिनों में ही हमारी सरकार ने किसानों के लिए अनेक बड़े फैसले किए हैं. हमारी भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया है. मोदी ने आगे कहा कि उद्योगों के विस्तार से किसानों का जीवन भी बेहतर होता है. किसान के परिवार में भी अच्छी नौकरियां मिलती हैं. औद्योगीकरण का सबसे ज्यादा फायदा गरीब, किसान, दलित को होता है.
"आरक्षण के खिलाफ कांग्रेस" :पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण का विरोध कांग्रेस के डीएनए में है. इसलिए हम देखते हैं कि कांग्रेस के शाही परिवार की चौथी पीढ़ी भी आरक्षण का विरोध कर रही है. आप ऐसी पार्टी से होशियार रहिए.
कुमारी शैलजा के साथ बर्ताव पर सवाल :मोदी ने कहा कि कांग्रेस में सिर-फुटौव्वल मचा हुआ है. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम लड़ रहे हैं. उनका जनता की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है. हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस में फूट है. अगर हरियाणा में कांग्रेस आई तो ये हरियाणा के विकास को दांव पर लगाने जैसा होगा. अस्थिरता से हरियाणा में सारे काम ठप पड़ जाएंगे. निवेश नहीं आएगा और नौकरियों पर इसका असर पड़ेगा. मोदी ने बिना नाम लिए सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा के साथ कांग्रेस में हो रहे बर्ताव पर भी सवाल खड़े कर दिए.
"कांग्रेस ने बेटियों की चिंता नहीं की":पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी बेटियों की चिंता नहीं की. कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया लेकिन उसे कभी बेटियों की चिंता नहीं सताई. जब बीजेपी सरकार आई तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया जिससे हरियाणा में बेटियों की तादाद बढ़ी. पहले 1000 बेटों पर 866 बेटियां थी, लेकिन अब 1000 पर 914 बेटियां हैं
"बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ" :मोदी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं और किसानों का भविष्य भाजपा सरकार में ही सुरक्षित है. हरियाणा में पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है, जबकि कांग्रेस सरकार राज्य में भ्रष्टाचार के लिए बदनाम थी.