उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

IAS को प्रणाम, ब्राह्मण को बगल में बिठाया, शपथ पत्र पढ़ा, देखिए मोदी के नामांकन का अलग अंदाज - PM Modi Nomination - PM MODI NOMINATION

PM Modi Saluted IAS Officer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से आज नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने अपने काशी प्रेम को एक लाइन में उद्गार किया. बोले- काशी से मेरा रिश्ता मां-बेटे जैसा.

Etv Bharat
डीएम के सामने नामांकन शपथ पत्र पढ़ते पीएम मोदी. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 3:36 PM IST

वाराणसी:PM Modi Considered Ganga as Mother:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा भर दिया. लेकिन, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पर्चा भरते समय जो मोदी का अंदाज था वह एकदम अलग था. इस दौरान उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तो थे ही, पूरा NDA नजर आ रहा था. नामांकन के लिए जाने से पहले पीएम मोदी ने गंगा पूजन किया और पतित पावनी गंगा को अपनी मां कहते हुए खुद को उनका बेटा कहा.

मां-बेटे का भावनात्मक कनेक्ट:नामांकन से पहले पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर वीडियो शेयर किया. कहा कि काशी के साथ मेरा मां-बेटे सा रिश्ता है. आज 10 साल बाद लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद लिया है. अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है.

बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. 10 साल बीत गए और काशी से इतना नाता जुड़ चुका है कि अब मैं हर जगह मेरी काशी ही बोलता हूं. मेरी काशी के साथ मेरा रिश्ता मां-बेटे जैसा है.

लोकतंत्र है, हम लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे और लोग आशीर्वाद देंगे भी, लेकिन ये रिश्ता जनप्रतिनिधि वाला नहीं है. ये रिश्ता किसी और ही अनुभूति का है, जो मैं महसूस करता हूं.

पीएम मोदी के नामांकन के लिए पूरा NDA साथ में चला. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

काल भैरव मंदिर में की पूजा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया. काल भैरव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भैरव अष्टक के साथ पूजन संपन्न की. भैरव अष्टक भगवान काल भैरव का विशेष मंत्र है जिसके जरिए पूजन किया जाता है.

मंदिर के महंत नवीन गिरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के पास समय कम था, इसलिए लगभग 10 मिनट में प्रधानमंत्री मोदी का पूजन विधिवत संपन्न करवाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में प्रवेश करने के बाद कपूर पूजन किया.

प्रधानमंत्री ने अपने ऊपर से काशी की परंपरा के अनुरूप सरसों का तेल उतारकर काल भैरव की अखंड ज्योति में अर्पित किया. यह प्रक्रिया इसलिए की जाती है ताकि जो भी नजर बढ़ा या किसी की दृष्टि हो वह खत्म हो जाए. इस परंपरा का निर्वहन काल भैरव मंदिर में हर कोई करता है.

पीएम मोदी ने डीएम को सौंपा अपना नामांकन पर्चा. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

सादगी के साथ खुद हाथ में फाइल पकड़कर पहुंचे नामांकन कराने: पीएम मोदी नामांकन करने के लिए सादगी के साथ पहुंचे. कलेक्ट्रेट के बाहर तक तो पूरा NDA उनके साथ आया लेकिन, अंदर सिर्फ चार प्रस्तावक ही जा सके. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथ में नामांकन की फाइल पकड़ रखी थी. ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शास्त्री द्रविड़ उनके बिल्कुल बगल में चल रहे थे.

नामांकन स्थल के बाहर पीएम मोदी ने NDA के नेताओं का अभिवादल स्वीकार किया. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

IAS अधिकारी को किया नमस्कार, डीएम के कहने पर कुर्सी पर बैठे: पीएम मोदी जब नामांकन कक्ष में पहुंचे तो सादगी के साथ डीएम के सामने फाइल पकड़कर खड़े हो गए. डीएम ने अपनी कुर्सी पर बैठे-बैठे पीएम मोदी से फाइल ली. इसके बाद जब डीएम ने कहा कि आप बैठ जाईए, तब ही पीएम मोदी कुर्सी पर बैठे.

ज्योतिषाचार्य से की गुफ्तगू:नामांकन की प्रक्रिया जब तक डीएम पूरी कर रहे थे तब तक पीएम मोदी कुर्सी पर बैठे रहे. उनके बगल वाली कुर्सी पर ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश शास्त्री द्रविड़ बैठे थे. पीएम मोदी उनके साथ लगातार किसी मुद्दे पर बात करते रहे. बता दें कि पीएम मोदी के नामांकन का शुभ मुहूर्त पंडित गणेश शास्त्री द्रविड़ ने ही निकाला था. पंडित गणेश शास्त्री द्रविड़ वही हैं जिन्होंने रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त भी निकाला था.

ये भी पढ़ेंःकौन हैं वो ब्राह्मण जिन्होंने पीएम मोदी के नामांकन का निकाला शुभ मुहूर्त, प्रस्तावक भी बने

ये भी पढ़ेंःरायबरेली भाजपा प्रत्याशी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- लालच देकर वोट लेने का हो रहा प्रयास

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण; NDA और INDI गठबंधन में दिखी टक्कर, हाथी रहा सुस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details