रांची: झारखंड में कमल खिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली से ऑनलाइन बीजेपी के बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को जोश भरने की कोशिश की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ है. जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय, पूर्व सांसद सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अलावे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. पीएम मोदी ने ऑनलाइन संबोधन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से खुलकर बातचीत की.
'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पीएम ने झारखंड के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका उत्साह देखकर मुझे पूरा उम्मीद है कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का मानना है कि सबका साथ सबका विकास हो मगर राज्य सरकार के असहयोग की वजह से जो अपेक्षित विकास होनी चाहिए थी वो नहीं हुआ है. लेकिन कार्यकर्ताओं में जिस तरह से उत्साह दिख रहा है उससे साफ है कि डबल इंजन की सरकार बनने में कोई रुकावट नहीं है.
भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान को उत्सव के रुप में मनाने की अपील करते हुए कहा कि बूथ पर सजग रहने की जरुरत है. रांची के चुटिया के राजीव ने पीएम मोदी से ऑनलाइन बातचीत में भाजपा के संकल्प पत्र में गोगो दीदी और युवाओं के लिए दी गई योजना की सब जगह हो रही चर्चा के बारे में बताया. इसी तरह नवाडीह के पंकज और देवघर के बलवंत सिंह ने विचार व्यक्त किए. हटिया के बूथ नंबर 264 से पिंकी ने पीएम से बात करते हुए काफी उत्साहित दिखी.
पीएम मोदी ने आदिवासी के प्रति कांग्रेस और जेएमएम के बारे में पूछा, जिसका जवाब उन्होंने बड़े ही बेबाकी से दी और कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रायबल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताई. पीएम मोदी ने जेएमएम सरकार पर आदिवासी जमीन की लूट कराने का आरोप लगाते हुए इसे बहुत बड़ी चिंता की बात बताई.
जेएमएम और कांग्रेस पर पीएम साधते रहे निशाना