वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पीएम मोदी अपना दो दिनों का अमेरिका दौरा समाप्त कर देर रात दिल्ली पहुंच गए. इससे पहले उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात कर तमाम मुद्दों पर बात की. वहीं, विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर बयान जारी किया है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस पर कहा कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री की संयुक्त राज्य अमेरिका की यह यात्रा बहुत ही सार्थक रही. राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा है. यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों नेता भारत-अमेरिका संबंधों को कितनी प्राथमिकता देते हैं. राष्ट्रीय खुफिया विभाग की नई नियुक्त निदेशक तुलसी गबार्ड ने भी प्रधानमंत्री से बात की. प्रधानमंत्री ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी से मुलाकात की.
बता दें, व्हाइट हाउस में चर्चा 4 घंटे तक चली. चर्चा में कई विषयों पर चर्चा हुई. रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की गई.