पटना: बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. उद्घाटन और शिलान्यास का दौर भी जारी है. केंद्र और बिहार सरकार तमाम योजनाओं को विधानसभा चुनावसे पहले धरातल पर लाना चाहती है. दरभंगा एम्स को लेकर भी केंद्र सरकार ने कमर कस ली है.
कई योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुट गई है. त्योहार खत्म होते ही बिहार के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. चुनाव की तैयारी की आहट भी मिलने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं.
छठ पर्व के दौरान जेपी नड्डा का बिहार दौरा: 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ पर्व के दौरान जहां जेपी नड्डा बिहार आने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं छठ पर्व के बाद प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं.
सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिहार दौरा पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.