बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

15 नवंबर को जमुई आ रहे पीएम मोदी, बिहार को मिलेगी बड़ी सौगात

बिहार में NDA इलेक्शन मोड को लेकर आ गया. पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. ऐसे में उद्घाटन-शिलान्यास का दौर शुरू हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 4:25 PM IST

पटना: बिहार अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुका है. उद्घाटन और शिलान्यास का दौर भी जारी है. केंद्र और बिहार सरकार तमाम योजनाओं को विधानसभा चुनावसे पहले धरातल पर लाना चाहती है. दरभंगा एम्स को लेकर भी केंद्र सरकार ने कमर कस ली है.

कई योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन चुनाव की तैयारी में जुट गई है. त्योहार खत्म होते ही बिहार के राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे. चुनाव की तैयारी की आहट भी मिलने लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करने वाले हैं.

NDA की पार्टियां और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

छठ पर्व के दौरान जेपी नड्डा का बिहार दौरा: 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ पर्व के दौरान जहां जेपी नड्डा बिहार आने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं छठ पर्व के बाद प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने जा रहे हैं.

सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिहार दौरा पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमुई में कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी और चिराग पासवान (ETV Bharat)

बिरसा मुंडा की जयंती पर होगा कार्यक्रम: आपको बता दें कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आ सकते हैं. जमुई में बाकायदा तैयारी भी शुरू हो गई है और हेलीपैड बनाया जा रहा है. बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर बिहार सरकार कार्यक्रम करने जा रही है और उस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी है.

भाजपा ने की कार्यक्रम की पुष्टि : भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि 15 नवंबर को पीएम मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, तो दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम की भी संभावना है. औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होना बाकी है.

"15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा प्रस्तावित है. भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी जमुई आ सकते हैं."- दानिश इकबाल, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 4, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details