उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शाहजहांपुर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस बड़ा कुकृत्य करने से पहले संविधान के नाम पर शुरू कर देती है हो-हल्ला - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:40 PM IST

शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सपा पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

अमरोहाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर में प्रत्याशी अरुण सागर के पक्ष में लोगों विशाल जनसभा को संबोधित किया. बरेली मोड़ के पास मैदान पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा जमकर हमला बोला. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 'आप जो ये स्नेह और प्यार बरसाते हैं, यही मेरी पूंजी है, आपका ये प्यार ही मेरे जीवन की ऊर्जा है. उन्होंने कहा कि पहले लखनऊ-कानपुर आए दिन आतंकी हमले होते थे, बम धमाके होते थे. इसके सिवा सपा-कांग्रेस वाले कुछ बता भी नहीं सकते थे, क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ काम किया ही नहीं, जिसका वो रिपोर्ट दे सकें. कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थीं. ऐसे लोग आपको मंजूर हैं क्या? यही नहीं, सपा वाले तो ऐसे थे कि जो आतंकी जेल में थे उनको जेल से रिहा करवाने के लिए भांति-भांति के कानूनी रास्ते खोज रहे थे। क्या ऐसे लोगों के हाथ में आपका भविष्य सुरक्षित है? और आज भी ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.

कई बार फ्लॉप हो चुकी है दो लड़कों की जोड़ीःप्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की पहचान रही है. इनको जब भी बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश और संविधान के नाम पर हो-हल्ला करना शुरू कर देते हैं. 70 के दशक में ऐसे ही नारे लगाकर कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था, देश को जेलखाना बना दिया था, अखबारों पर ताले लगा दिए थे, देश के लाखों लोकतंत्र प्रेमियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिए थे. दो लड़कों की जोड़ी... जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है, आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारीशक्ति... ये पहली प्राथमिकता है. हमने 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं. यही नहीं, हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे. अपने काम का, देश के विकास का लेखा-जोखा देकर आपसे आशीर्वाद मांगता है, वोट मांगता है. लेकिन आपने कभी सपा-कांग्रेस को अपने कार्यकाल का हिसाब देते देखा है क्या?

कांग्रेस की फ्लॉप फिल्म में दो डॉयलॉगःएक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है. कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं. पहला- मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी. दूसरा- मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा. ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं. लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया, लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया. अब इनकी एक-एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है.

ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है कांग्रेसःकांग्रेस, दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र लंबे समय से कर रही है. 2011 में कांग्रेस की केंद्र सरकार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का एक नोट कैबिनेट में लेकर आई थी. जिसमें कहा गया था कि OBC समाज को जो 27% आरक्षण मिलता है, उसका एक हिस्सा काटकर, मजहब के नाम पर दिया जाएगा. कांग्रेस का इरादा है कि OBC का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा. पीएम ने आगे कहा कि 'मैं गरीब का बेटा हूं... हर गरीब का दर्द समझता हूं. इसलिए भाजपा को जब आपने सेवा करने का मौका दिया तो मैंने जो सामान्य वर्ग के लोग हैं, उनमें जो गरीब हैं उनकी भी चिंता की और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया.

इसे भी पढ़ें-आंवला में पीएम मोदी बोले- एक नया नारा सामने आया है, कांग्रेस की लूट... जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details