पलामू :पीएम मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दलों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के चियांकी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 38 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने लोगों से कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, आंध्रा, पशुपति से लेकर तिरुपति तक नक्सली थे. जनता के वोट की ताकत ने नक्सलियों से मुक्ति दिलाई और धरती को लहुलुहान होने से बचाया.
आतंकवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सरकार पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी, लव लेटर के बदले में पाकिस्तान आतंकी भेजता था. लेकिन अब भारत बदल गया है, उनकी सरकार घर में घुसकर मारने वाली है. सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया. पहले हम दुनिया में रोते थे, अब पाकिस्तान रो रहा है. मजबूत भारत, मजबूत सरकार चाहता है. उन्होंने कहा कि मोदी मौज-मस्ती के लिए नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है.
'आपके एक वोट ने श्री राम मंदिर बनवाया'
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद पूरी दुनिया भारत को सलाम करने लगी है. जनता के वोट ने कांग्रेस की महाभ्रष्ट सरकार को हटा दिया. आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
पीएम ने कहा कि अयोध्या में जो हुआ वह 500 साल में नहीं हुआ, वोट की ताकत से ही राम मंदिर बनवाया गया. वोट की ताकत ने जम्मू कश्मीर से 370 की दीवार गिरा दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने भ्रष्टाचार करके बेशुमार दौलत कमाई है.
पूरे भारत में मनाई जाएगी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भारत के हर गांव में मनाई जाएगी. इस दिन को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जब संविधान बन रहा था, तब कहा गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों का आरक्षण छीनकर दूसरे धर्म के लोगों को देना चाहती हैं. जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने दूंगा.
भाजपा के कई विधायक और नेता रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर सुबह 10.20 बजे पलामू के चियांकी एयरपोर्ट पर उतरा. उन्होंने करीब 10.57 बजे अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान पलामू सांसद और पलामू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशिभूषण मेहता, भानु प्रताप शाही, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मेयर अरुणा शंकर, पूर्व विधायक सत्येंद्र तिवारी समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद थे.
झारखंड सरकार में दलितों का अपमान - अमर बाउरी
भाजपा विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास नरेंद्र मोदी जैसा नेता है जो देश ही नहीं दुनिया के कल्याण में लगा हुआ है. इंडी गठबंधन के लोग झूठे वादे कर रहे हैं. लोकतंत्र की हत्या करने वाले संविधान बदलने की बात करते हैं. आपातकाल लगाने वालों ने अपने शासन काल में बाबा साहब का अपमान किया.
उन्होंने झारखंड सरकार पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही. झारखंड सरकार दलितों का अपमान कर रही है, एक भी दलित को मंत्री नहीं बनाया गया.
यह भी पढ़ें:चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी, घुसपैठियों के कारण झारखंड बन जाएगा बंगाल - PM Modi in Jharkhand
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi road show in Ranchi
यह भी पढ़ें:चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस आजादी की श्रेय सिर्फ एक परिवार को देती है, बीजेपी ने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान के बारे में देश को बताया - PM Modi in Chaibasa