जम्मू-कश्मीर: पीएम नरेंद्र मोदी गुरूवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला कश्मीर दौरा है. पीएम नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे से पहले कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. बख्शी स्टेडियम में होने पीएम मोदी की को लेकर लोगों में बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है. भारी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने को उत्साहित हैं. श्रीनगर में हर तरफ पीएम मोदी के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब स्थिति शांतिपूर्ण है. जम्मू निवासी राजेंद्र ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर की स्थिति बदलने के लिए पीएम मोदी की सराहना की जा रही है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात पूरी तरह शांतिपूर्ण है. मैं एक ठेकेदार हूं, हम भारत-पाकिस्तान सीमा पर काम करते थे. धारा 370 हटने से पहले कई मौतें हो रही थीं, जिस करके हमारे किसान शांति से काम नहीं कर पाते थे. आज स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.पहले, जब पाकिस्तान की ओर से हमले होते थे तो लोग अपना घर छोड़कर भाग जाते थे, लेकिन धारा 370 हटने के बाद यह सब बंद हो गया है.