उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी वाराणसी में 25 किमी का रास्ता स्पेशल कार से करेंगे तय, कल 14000 करोड़ की देंगे सौगात - पीएम मोदी का वाराणसी दौरा

PM Modi Varanasi Visit: पीएम दो दिवसीय दौरे पर आज रात करीब 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से गेस्ट हाउस तक जाने के लिए विशेष कार का इंतजाम किया गया है. पीएम मोदी उसी कार से करीब 25 किमी का रास्ता तय करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 8:44 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 10:22 AM IST

पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर संवाददाता गोपाल मिश्र की खास रिपोर्ट.

वाराणसी: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के प्रवास पर काशी पहुंच रहे हैं. पीएम आज रात लगभग 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पीएम मोदी को गेस्ट हाउस पहुंचाने के लिए विशेष कार की व्यवस्था की गई है. इस कार से पीएम मोदी करीब 25 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे.

गेस्ट हाउस में आज रात पीएम मोदी विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री की अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी. प्रधानमंत्री 23 फरवरी शुक्रवार को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. पीएम मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रम भाग लेंगे.

सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे. इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे. पीएम यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

लोकार्पित होने वाली 23 योजनाएं

  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 घाघरा ब्रिज वाराणसी खंड के पैकेज टू के चार लेन चौड़ीकरण - 3191 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 56 सुल्तानपुर वाराणसी खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 2935 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के वाराणसी कर्मनाशा सेतु खंड के मध्य छह लेन चौड़ीकरण - 2143 करोड़
  • राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 35 वाराणसी हनुमना खंड के पैकेज वन के चार लेन चौड़ीकरण - 1248 करोड़
  • बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में मेसर्स बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के दुग्ध प्रसंस्करण इकाई - 622 करोड़
  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण - 214.37 करोड़
  • एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 600 टीडीपी अपशिष्ट से चारकोल प्लांट से वाराणसी हरित कोयला संयंत्र - 200 करोड़
  • वाराणसी नगर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्राॅयरिटी वन के मरम्मत कार्य - 108.53 करोड़
  • सिगरा खेल स्टेडियम फेज वन का निर्माण कार्य - 93.02 करोड़
  • पंचकोशी परिक्रमा यात्रा पांच पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर, कपिलधारा में पर्यटन विकास कार्य- 39.22 करोड़
  • उत्तर रेलवे वाराणसी जौनपुर खंड के बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग संख्या 16 सी पर दो लेन आरओबी - 35.10 करोड़
  • संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास कार्य - 32.72 करोड़
  • वाराणसी में 10 धार्मिक यात्रा के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास कार्य- 24.35 करोड़
  • वाराणसी और अयोध्या में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौकाएं - 36 करोड़
  • जगतपुर में बुनकरों के लिए सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र - 9.74 करोड़
  • सीवेज पंपिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन और ऑनलाइन एफ्लूएंट मॉनिटरिंग सिस्टम - 9.64 करोड़
  • यूपीसीडा एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण और पथ प्रकाश - 6.38 करोड़
  • गंगापुर और रामचंदीपुर में गंगा नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य - 6.28 करोड़
  • गंगा घाटों पर सात चेंजिंग रूम फ्लोटिंग जेटी की स्थापना - 5.6 करोड़
  • जिला शूटिंग रेंज का निर्माण - 5.04 करोड़
  • शहर के विभिन्न मार्ग पर वीडीए की ओर से प्रकाश व्यवस्था - 3 करोड़
  • पीएचसी उदयपुर शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.06 करोड़
  • भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से गंगा घाटों पर चार कम्युनिटी जेटी - 1.95 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.

पीएम 23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे. संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और संत निरंजन दास से मुलाकात करके लंगर छकेंगे.

जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद पीएम बनारस काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे. अमूल प्लांट बनास डेयरी से पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

13 योजनाओं का होगा शिलान्यास

  • भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची कोलकाता एक्सप्रेस वे पैकेज वन के छह लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण - 1317 करोड़
  • बड़ा लालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नाेलाॅजी के नए परिसर की स्थापना - 432.75 करोड़
  • पांडेयपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण - 150 करोड़
  • बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण - 147.39 करोड़
  • सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य - 62.54 करोड़
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेटी की स्थापना - 20.48 करोड़
  • रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण कार्य - 17.50 करोड़
  • ग्रामीण क्षेत्र में नादर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण - 13 करोड़
  • भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र - 11.11 करोड़
  • अमृत टू के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प - 8.69 करोड़
  • नगर के 20 पार्कों का पुनर्विकास और सुंदरीकरण - 7.85 करोड़
  • स्मार्ट सिटी से शहर के लिए थ्रीडी डिजिटल ट्विन मैप व डाटाबेस का डिजाइन विकास कार्य - 6.76 करोड़

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी करखियांव इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री करखियांव में जनसभा भी करेंगे, जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान समेत लगभग 1 लाख लोग के रहने का दावा है. इस कार्यक्रम का थीम "पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी विशेष तैयारी की है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी के स्वागत को लेकर पूरा प्लान बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के आगमन पर काशी में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

प्रयास यह रहेगा कि पीएम मोदी के स्वागत में काशी ऐसी चमके कि आंखें चुधिया जाएं. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को पीएम मोदी का काशी आगमन हो रहा है.

काशी की परंपरा के अनुरूप पीएम मोदी का हम ढोल, ताशा, बैंड बाजा, डमरू एवं शंखनाद कर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा कर जयश्री राम एवं हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अपने सांसद का भव्य स्वागत करेंगे. क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि करखियांव में जनसभा स्थल पर बैठने के लिए कुल 32 ब्लाक बनाए गए.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी करेंगे बनास डेयरी का उद्घाटन

Last Updated : Feb 22, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details