राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

आज कोटपूतली से राजस्थान में चुनावी अभियान का आगाज करेंगे पीएम मोदी - PM Modi visit to Rajasthan

लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर है. मोदी जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह के समर्थन में कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद पीएम मोदी की ये पहली जनसभा है.

'मरूधरा' में आज पीएम मोदी
'मरूधरा' में आज पीएम मोदी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 2, 2024, 8:34 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 10:20 AM IST

आज कोटपूतली में पीएम मोदी

जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. राजस्थान में जहां गर्मी का पारा दिनों दिन बढ़ने लगा है. वहीं राजनीति में भी गर्माहट बढ़ने लगी है. आक्रामक चुनावी अभियान, जुबानी जंग का जोर और मदताताओं तक पहुंचने के नए तरीकों ने 2024 के महासमर को नया अंदाज दिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनाव प्रचार का रंग चढ़ने लगा है. कांग्रेस और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे तय हो रहे है.

विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी भाजपा कांग्रेस से दो कदम आगे है. पहले टिकट बंटवारे में तो अब चुनावी प्रचार में. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बड़े नेताओं ने राजस्थान की तरफ रुख करना शुरू कर दिया. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद आज पीएम मोदी मरुधरा में जनसभा करने जा रहे है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में उनकी पहली सभा कोटपूतली में होगी. इस सभा के माध्यम से भाजपा जयपुर के आस-पास की सभी लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेगी.

पढ़ें: 'मिशन 25' को साधने के लिए राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी, आज कोटपूतली में जनसभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Elections 2024

ये रहेगा कार्यक्रम : जयपुर ग्रामीण लोकसभा प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि पीएम मोदी आज दोपहर 1.50 पर कोटपूतली के एकलव्य डेंटल मेडिकल कॉलेज के सामने ग्राम मोलाहेड़ा स्थित सभास्थल पर पहुंचेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 1:30 पीएम मोदी विशेष विमान से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां पर राज्यपाल कलराज मिश्र , मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , सहित पार्टी के प्रमुख नेता मोदी की अगवानी करेंगे. इसके बाद 1:35 पर जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये कोटपूतली के लिए रवाना होंगे. 1:45 पर कोटपूतली पहुंचने का कार्यक्रम है. उसके 3 बजे बिजनौर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.

5 को चूरू और 6 अप्रैल नागौर में मोदी की सभा : कोटपूतली दौरे के दो दिन बाद पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान का दौरा बन रहा है, पार्टी सूत्रों की माने तो 5 अप्रैल पीएम मोदी चूरू प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके अगले ही दिन 6 अप्रैल को नागौर में पीएम मोदी की सभा होगी, जहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा करेंगे. बताया जा रहा है कि पहले चरण में पीएम मोदी की राजस्थान में करीब 10 सभाएं हो सकती है, पहली सभा आज कोटपूतली में हो रही है. वहीं, दूसरी चूरू, तीसरी नागौर में प्रस्तावित है. उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का पहले ही 6 अप्रैल का जयपुर दौरा तय हो चुका है.

Last Updated : Apr 2, 2024, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details