बस्ती: बस्ती जनपद के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंडलीय रैली को संबोधित करने पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत तीन लोकसभा सीटों (बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरिया गंज) के प्रत्याशियों का नाम लेकर राम-राम कहकर शुरू किया.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 की तारीख देश के बच्चे बच्चे को याद है. अयोध्या का ऐतिहासिक दिन था. इस दिन एनडीए की सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया.
पीएम मोदी ने कहा कि आप अपना वोट बेकार मत करिए और ऐसे व्यक्ति को वोट दीजिए जिसकी सरकार बनने जा रही है. आप वोट देकर पुण्य का काम करिए. मोदी ने पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला. कहा, जो पहले धमकी देते थे आज उनकी हैसियत ऐसी हो गई है जो ना घर का है और ना घाट का.
पाकिस्तान के हमदर्द बनने वाले सपा और कांग्रेस वाले भारत के लोगों को डराने में जुटे हुए हैं. हमें डरा रहे हैं मगर, उन्हें मालूम नहीं कि 56 इंच क्या होता है. वह कहते हैं कि पाकिस्तान से डरो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है मगर हम डरने वाले नहीं हैं. आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है बल्कि एनडीए की मजबूत सरकार है.
सपा कांग्रेस के दोनों सहजादों की बार-बार फ्लॉप हो रही फिल्म से लोग परेशान हैं. ये बोल रहे हैं कि यूपी की 69 सीट जीत जाएंगे. मगर यह नहीं मालूम की फिर दिन में सपने देख रहे हैं. 4 जून को देश की जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है. तब यह हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे. इंडी गठबंधन ने तुष्टिकरण की सारी हदों को पार कर दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वालों को राम मंदिर और राम भक्तों से परेशानी है. सपा वाले कहते हैं, राम मंदिर बेकार है, राम भक्त पाखंडी हैं. एक ने तो यहां तक कहा कि राम मंदिर अपवित्र है. यह लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं और इन सबका आका कांग्रेस है.
ये राम मंदिर का कोर्ट का फैसला फिर से बदलना चाहते हैं और राम मंदिर पर फिर से बाबरी का ताला लगाना चाह रहे हैं. ये लोग संविधान की बात करते हैं और यही लोग इमरजेंसी लगाकर संविधान का गला घोंटने की कोशिश भी कर चुके हैं.